मोहम्मद सिराज की जगह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगा उनका भाई, 1 मैच में 9 विकेट लेकर मचा दी तबाही

author-image
Mohit Kumar
New Update
Mohammed Siraj की जगह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगा उनका भाई, 1 मैच में 9 विकेट लेकर मचा दी तबाही

टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के सिर पर तलवार लटक चुकी है। जिसकी वजह और कोई नहीं बल्कि उनका ही करीबी है। 10 दिन के बाद यानि 19 सितंबर से टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लोहा लेना है।

जहां 5 मैच खेले जाएंगे, भारत के पास अबकी बार जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है। ऐसे में बीसीसीआई कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहेगी ऐसे में तेज गेंदबाजी क्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। जिसमें मोहम्मद सिराज की बलि चढ़ सकती है।

इस खिलाड़ी ने कटाया ऑस्ट्रेलिया का टिकट

  • इस समय भारत में घरेलू क्रिकेट का दौर शुरू हो चुका है। दलीप ट्रॉफी को शुरू हुए 4 दिन हो चुके हैं, इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच कांटे की टक्कर जारी है।
  • जहां खबर लिखने के समय इंडिया-ए को जीत के लिए 211 रन बनाने हैं। जो की मुश्किल नजर आता है।
  • लेकिन इंडिया-ए की ओर से खेल रहे आकाश दीप का ऑस्ट्रेलिया की टिकट कटना कतई मुश्किल नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि उन्होंने इस मैच में 9 विकेट लेकर टीम इंडिया में वापसी का रास्ता ढूंढ निकाला है।

यह भी पढ़ेंऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गंभीर ने चुन ली भारत की 15 सदस्यीय टीम! रोहित के दुश्मन को भी मौका

आकाशदीप ने पलट दी बाजी

  • आकाश दीप (Akash Deep) इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट भी हासिल किए थे।
  • फिर भी ऐसा लग रहा था कि फिर इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जाएगा।
  • लेकिन अब उन्होंने दलीप ट्रॉफी के पहले ही मैच में 9 विकेट लेकर हवा का रुख मोड़ दिया है। पहली पारी में उन्होंने 4 सफलता हासिल की तो दूसरी पारी में पंजा खोल दिया।
  • जिसके बाद उनका बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ-साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर चौथा तेज गेंदबाज होना तय माना जा रहा है।
  • ऐसे में वो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह लेंगे जो उनके आरसीबी के साथी है दोनों के बीच भाई जैसा रिश्ता भी है।

Mohammed Siraj की बढ़ी मुश्किलें

  • मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी दलीप ट्रॉफी में शिरकत करने वाले थे लेकिन चोटिल होने के चलते उन्हें बाहर कर दिया गया है।
  • इस टूर्नामेंट से उनको फॉर्म में वापस आने का मौका था, लेकिन अब समय बीत चुका है।
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिहाज से देखा जाए तो सिराज दौड़ में पिछड़ रहे हैं।
  • एक तो उन्होंने साल 2024 में 10 टेस्ट इनिंग में सिर्फ 13 विकेट हासिल किए हैं।
  • दूसरी ओर मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के बाद चौथा पेसर होने की दौड़ में फिलहाल आकाशदीप उनसे (Mohammed Siraj) आगे नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें - 625 दिन बाद मैदान पर लौटा भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, 47 गेंदों में मचाई ऐसी तबाही, सजदे में झुकी दुनिया

duleep trophy Mohammed Siraj Akash Deep