हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित का ये चेला करेगा डेब्यू, जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक फेंकता है यॉर्कर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Akash Madhwal can debut in t20 against West Indies under the captaincy of Hardik Pandya

IND VS WI: भारतीय टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करना है. जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज के इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन हो सकता है कि टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में हो. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज के लिए टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. इस दौरान वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में ऐसे गेंदबाज को मौका मिल सकता है जो जसप्रीत बुमराह की तरह यॉर्कर गेंदबाजी करने में माहिर हो.

IND VS WI टी20 सीरीज में आकश मधवाल करेंगे टीम इंडिया में डेब्यू

akash madhwal, mi vs lsg , Doug Bollinger, ankit rajpoot, anil kumble, jasprit bumrah, आकाश मधवाल

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल हैं। जिनकी गेंदबाजी हमने आईपीएल सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में देखी थी. जसप्रीत बुमराह इस समय टीम में नहीं हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे पर मधवाल को आजमाना काफी सही साबित हो सकता है. उन्होंने आईपीएल सीजन 16 में शानदार गेंदबाजी की और डेथ ओवरों में दिखाया कि वह रन बचाने के साथ-साथ विकेट भी हासिल कर सकते हैं।

आकाश मधवाल का शानदार प्रदर्शन

रोहित शर्म, rohit sharma, akash madhwal, lsg vs mi, आकाश मधवाल

इस साल आकाश मधवाल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो आकाश मधवाल ने मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए। अगर यह तेज गेंदबाज शुरू से ही मुंबई के लिए सभी मैच खेलता तो पर्पल कैप जीतने का बड़ा दावेदार होता। सबसे खास बात यह है कि लगातार डेथ ओवर गेंदबाजी करने के बाद भी मधवाल की इकॉनमी 9 से नीचे रही। ऐसे में वह हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज दौरे पर खेलते नजर आ सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रूतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आकाश मधवाल

ये भी पढ़ें: 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी हुई तय

team india hardik pandya west indies cricket team Akash Madhwal