जसप्रीत बुमराह नहीं, बल्कि ये नया-नवेला गेंदबाज बांग्लादेश पर पड़ेगा भारी, 1 मैच में 10 विकेट लेने का रखता है दम

author-image
Mohit Kumar
New Update
Jasprit Bumrah नहीं, बल्कि ये नया-नवेला गेंदबाज बांग्लादेश पर पड़ेगा भारी, 1 मैच में 10 विकेट लेने का रखता है दम

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 19 सितंबर से शुरू होने जा रही भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में नजर आने वाले हैं। खबर थी कि उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए आराम देने के लिहाज से इस सीरीज से बाहर रखा जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है, अब इसके पीछे कारण तो अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।

क्योंकि बुमराह को चोट से बचाने के लिए आराम देना आवश्यक होता है। खैर, संभावना है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुमराह (Jasprit Bumrah) को अकेले ही टीम इंडिया का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा क्योंकि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उनका भार कम करने के लिए एक और खूंखार तेज गेंदबाज ढूंढ निकाला है।

ये गेंदबाज कम करेगा Jasprit Bumrah का कार्यभार

  • भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक के सबसे बड़े सूत्रधार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) है। उन्हीं के इर्द-गिर्द बाकी खिलाड़ियों को रखा जा सकता है।
  • पहले टेस्ट के लिए जो टीम इंडिया का ऐलान हुआ है उसमें बुमराह का साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और यश दयाल को चुना गया है।
  • संभावना है कि इन कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 तेज गेंदबाजों के साथ ही जाना पसंद करेंगे।
  • जिसमें से एक जसप्रीत का होना तय है तो दूसरे पेसर की दौड़ में आकाश दीप आगे आए हैं। उन्हें मोहम्मद सिराज की जगह मौका दिया जा सकता है।

शानदार फॉर्म में है आकाश दीप

  • आकाश दीप (Akash Deep) ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पदार्पण किया था।
  • उन्होंने 1 ही पारी में 3 विकेट लेकर साबित कर दिखाया कि अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।
  • दूसरी ओर उन्होंने अब दलीप ट्रॉफी में भी 1 मैच में 9 विकेट लेकर दोबारा से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है।
  • उनके इस शानदार फॉर्म का मतलब है कि जसप्रीत बुमराह को अकेले ही विकेट लेने का दबाव नहीं लेना है।
  • अगर आकाश पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम प्रबंधन बुमराह (Jasprit Bumrah) को अगले मैच में आराम देने के बारे में विचार कर सकता है।

यह भी पढ़ें - बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से ठीक पहले जय शाह ने भारत के नए कोच का किया ऐलान, अब गंभीर का रुतबा हुआ कम

पहले टेस्ट में ऐसा होगा गेंदबाजी क्रम

  • बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम की बात करें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और आकाश दीप के रूप में 2 तेज गेंदबाजों का खेलना तय है।
  • इसके बाद स्पिन खेमे में कुलदीप यादव और आर अश्विन का खेलना तय है। मामला रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच फंस सकता है।
  • क्योंकि रवींद्र जडेजा का हालिया फॉर्म खराब है तो अक्षर ने दलीप ट्रॉफी में 86 रन की पारी खेलने के साथ ही 3 विकेट भी हासिल किए।
  • देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में से किस पर प्रबंधन भरोसा जता सकता है।

यह भी पढ़ें - IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ नाक कटवा देगा ये फ्लॉप खिलाड़ी, दीमक की तरह टीम इंडिया को कर रहा है खोखला

jasprit bumrah IND vs BAN Akash Deep