मोहम्मद शमी के चेले की अचानक चमकी किस्मत, IND vs BAN टेस्ट सीरीज में मिला मौका
Published - 10 Sep 2024, 12:08 PM

Table of Contents
Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय एनसीए में हैं। वह चोट से उबर रहे हैं, यही वजह है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। लेकिन बेशक उन्हें यह मौका नहीं मिला। लेकिन यहां एक करीबी को मौका मिला है, जिसने शमी से गेंदबाजी की कला सीखी है। उस गेंदबाज को बांग्लादेश के खिलाफ चुना गया है। कौन है यह गेंदबाज, आइए आपको बताते हैं
Mohammed Shami जैसे गेंदबाज को टीम इंडिया में मौका
- आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में चार गेंदबाजों का चयन किया गया है।
- इनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, यश दयाल और आकाश दीप का चयन किया गया है। मालूम हो कि आकाश दीप पहले ही भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं।
- उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था।
- अब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। भारतीय टीम में चुने जाने के बाद उन्होंने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami )को लेकर बयान दिया है।
- उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने उनसे गेंदबाजी के गुण सीखे हैं।
"शमी से गेंदबाजी करना सीखा" आकाश दीप
आकाश दीप -जब आप राउंड द विकेट से बाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी करते हैं, तो गेंद स्वाभाविक रूप से चमक की ओर जाती है। मैंने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami ) से इस बारे में बात की कि कैसे गेंद को एंगल से वापस लाया जाए। मैंने उन्हें ऐसा करते देखा है।
आकाश दीप का हालिया प्रदर्शन
- गौरतलब है कि आकाश दीप भी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami ) की तरह बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
- अगर उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में कुल 9 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लिए।
- उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। उन्होंने भारत के लिए एक मैच में 3 विकेट लिए। उनके प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा है।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज की उल्टी गिनती शुरू, किसी भी वक्त टीम इंडिया से होगी रिप्लेस करेगा जूनियर मोहम्मद शमी
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर