Aakash Deep, Team India , ind vs ban

Team India: टीम इंडिया फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आराम पर है। लेकिन अगले महीने 19 सितंबर से भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज में चयनकर्ता भारतीय टीम में एक खिलाड़ी को नजरअंदाज कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस खिलाड़ी को पिछले मैचों में चयनकर्ताओं ने भारत के लिए नहीं आजमाया। यह स्थिति तब है, जब इस खिलाड़ी का डेब्यू मैच काफी अच्छा रहा था। इसके बावजूद चयनकर्ता उसे आजमा नहीं रहे हैं। कौन है यह खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं

डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करने वाले Team India के खिलाड़ी को किया जा रहा है नजरअंदाज

  • मालूम हो कि टीम इंडिया ने साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस दौरान पांच खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
  • इनमें आकाश दीप का नाम भी शामिल है, जिन्हें यह मौका मिला। उन्हें यह मौका इसलिए मिला क्योंकि भारतीय टीम प्रबंधन ने अपने गेंदबाजों को आराम दिया था।
  • सबसे पहले बुमराह को आराम दिया गया। फिर आखिरी मैच में सिराज को आराम दिया गया।  इस तरह सिराज की जगह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में आकाश का चयन हुआ।

आकाश दीप ने पहले मैच में 3 विकेट लिए

  • आकाश दीप (Akash Deep) ने अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी की।  उन्होंने कुल तीन विकेट लिए।  साथ ही 83 रन दिए। पहले मैच के हिसाब से आंकड़े अच्छे हैं।
  • लेकिन अच्छा होने के बावजूद आकाश को बांग्लादेश के खिलाफ मौका नहीं मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बुमराह और शमी यहां नहीं खेलेंगे।
  • आपको बता दें कि बुमराह यहां आराम पर रह सकते हैं। शमी अभी तक ठीक नहीं हुए हैं, इसलिए उनके खेलने की संभावना बहुत कम है।
  • इन दोनों के अलावा मोहम्मद सिराज यहां मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। उनके साथ टीम दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप और खलील को मौका देने के बारे में सोच रही है।

घरेलू क्रिकेट में आकाश का प्रदर्शन रहा है शानदार

  • अर्शदीप सिंह और खलील को मौका देने की बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि हाल ही में टीम मैनेजमेंट (Team India) हर मंच पर इन दोनों का पूरा समर्थन कर रहा है।
  • बल्कि अगर घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आकाश के प्रदर्शन को देखा जाए तो वह टेस्ट सीरीज में मौका पाने के पहले हकदार हैं।
  • आकाश ने 31 मैचों में कुल 107 विकेट लिए हैं। 60 रन देकर 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

यह भी पढ़ें: इस विकेटकीपर पर IPL 2025 ऑक्शन में पानी की तरह पैसा बहाएगी पंजाब किंग्स! प्रीति जिंटा से है खास रिश्ता