'एक बिहारी अंग्रेजों पर भारी', आकाश दीप ने डेब्यू टेस्ट में 3 विकेट लेकर इंग्लैंड की तोड़ी कमर, तो फैंस ने तारीफ में पढ़े कसीदे  

author-image
Rubin Ahmad
New Update
akash-deep-took-3-wickets-in-ind-vs-eng-4rth-debut-match-against-england-then-fans-praised-him

Akash Deep: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. मेहमान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग-11 में बिहार के लाल आकाश दीप (Akash Deep) को डेब्यू का मौका दिया. उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुई और इस गेंदबाज ने डेब्यू में ही बवाल काट दिया. बैक टू बैक 3 विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी. उनके इस खतरनाक प्रदर्शन को देख तो फैंस के खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखकर आप लगा सकते हैं.

बिहार के लाल Akash Deep ने डेब्यू मैच में किया अंग्रेजों की नाक में दम

publive-image Aakash Deep

रांची में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में आकाश दीप (Akash Deep) को भारत की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला. उन्हें कोच राहुल द्रविड़ ने डेब्यू कैप थमाई. उन्होंने अपने प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच निराश नहीं किया. अपने करियर के पदार्पण मैच में ही आकाश दीप ने ऐसी गेंदबाजी की, जिसे देखकर कहा नहीं जा सकता कि वो अपना पहला मैच खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी रफ्तार और स्विंग से इंग्लैंड के बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान लिया.

आकाश दीप (Akash Deep) ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पारी के 10वें ओवर में बैक टू बैक बेन डिकेट (11) और ऑली पोप (0) के रूप में 2 बड़े विकेट लिए. यह सिलसिला यही नहीं थमा उन्होंने पारी के 12वें ओवर में भारत के लिए घातक साबित हो रहे जैक क्रॉली को 42 रन पर क्लीन बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा. लंच ब्रेक तक 7 ओवरों में 24 रन देकर उन्होंने 3 बड़े विकेट अपने खाते में जोड़ लिए हैं. उनके धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस से आकाश दीप की जमकर तारी कर रहे हैं. आपको बता दें की पहले सेशन के खत्म होने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए हैं.

सोशल मीडिया पर आकाश दीप की तारीफ में फैंस ने पढ़े कसीदे

https://twitter.com/RJtweets77/status/1760901551231480106

https://twitter.com/Esalacupnamdea/status/1760900603923108045

यह भी पढ़ें: एक नंबर का ड्रामेबाज़ है टीम इंडिया का यह खिलाड़ी, अगर BCCI देती है खेलने का मौका तो पेट-कमर दर्द का बनाता है बहाना

Ind vs Eng Akash Deep