VIDEO: आकाश दीप की रफ्तार के आगे भौचक्के बांग्लादेशी बल्लेबाज, 2 गेंदों में गिरे 2 विकेट, लगा कट-कॉपी-पेस्ट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: Akash Deep की रफ्तार के आगे भौचक्के बांग्लादेशी बल्लेबाज, 2 गेंदों में गिरे 2 विकेट, लगा कट-कॉपी-पेस्ट

भारतीय टीम पहले टेस्ट की पहली पारी में 376 रनों पर ही सिमेट गई. जवाब में पहली पारी में बैटिंग करने आई मेहमान टीम पूरे दवाब में नजर आईं. क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की कलई खोलकर कर रख दी.

इस दौरान भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) उबरकर सामने आए. उन्होंने 1 ओवर में ही 2 विकेट लेकर बांग्लादेश की टीम को बैक फुट पर धकेल दिया. आकाश की घातक गेंदबाजी का वीडियो BCCI ने एक्स पर शेयर किया है.

Akash Deep ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों उड़ाए किल्ले

दलीप ट्रॉफी 2024 में 9 विकेट चटकाने के बाद बंगाल के दीप आकाश दीप (Akash Deep) को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में चुना गया. कप्तान रोहित शर्मा ने उन पर भरोसा दिखाया और चेन्नई टेस्ट में एकादश में शामिल किया.

आकाश ने कप्तानी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों से कड़ा इम्तिहान लिया. उन्होने घातक गेंदबाजी करते हुए बैक टू बैक एक ही ओवर में 2 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर दिया.

दअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी के 8वें ओवर में  आकाश को गेंद थमाई. उन्होंने पहली ही गेंद पर जाकिर हसन को क्लीन बोल्ड कर दिया. वहीं उनके बाद मोमिनुल हसन बल्लेबाजी को करने आए. उनका भी दीप ने अगली गेंद कि गिल्लियां उड़ा दी.

40 रन के स्कोर आधी टीम पवेलियन लौटी

पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराने वाली बांग्लादेश की टीम भारत में बुरी तरह से बेबस नजर आ रही हैं. भारत की तरफ से पहली पारी में मिले 376 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम मुश्किल स्थिति में नजर आई.

क्योंकि, भारतीय गेंदबाजों ने महज 22 रनों के स्कोर पर अपने 3 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. सिलसिला यहीं नहीं रूका भारतीय गेंदबाजों ने 2 विकेट और लेकर 40 रन के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया.

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़े: 24 साल के हसन महमूद ने रचा इतिहास, भारत में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

IND vs BAN Akash Deep