क्रिकेट के लिए घर से लिया वनवास, 16 साल की उम्र में देखी पिता की मौत, अब इंग्लैंड के खिलाफ मिला संघर्ष का फल

author-image
Nishant Kumar
New Update
akash deep struggle story who maiden call for team india against england test series

Team India: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में 17 खिलाड़ियों का चयन किया है. 17 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी को पहली बार भारत की ओर से जगह मिली है. तेज गेंदबाज आकाश दीप को पहली बार इस टीम में शामिल किया गया है. बिहार में जन्मे आकाश बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें आवेश खान की जगह टीम में शामिल किया गया है. 27 साल के इस गेंदबाज को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए बंगाल के गेंदबाज को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

आकाश दीप की Team India में चमकी किस्मत

Aakash deep

मालूम हो कि आकाश दीप को पहले ही सीमित ओवरों के लिए भारतीय टीम (Team India) में शामिल किया जा चुका है. उन्हें एशियाई खेलों और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी टीम में शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. हाल ही में उन्होंने इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 3 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में अपनी शानदार गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. उन्होंने पाँच पारियों में 13 विकेट लिए इसके बाद बंगाल के तेज गेंदबाज को पहली बार भारतीय टीम से बुलावा आया. लेकिन क्रिकेट में ये सिर्फ गेंदबाज़ मामूली स संघर्ष था. असल जिंदगी में बंगाल के गेंदबाज को और भी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा.

16 साल की उम्र में पिता का निधन हो गया

Akash Deep

आकाश को टीम इंडिया (Team India) तक पहुंचने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े. आकाश का जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार के रोहतास जिले के बद्दी गांव में हुआ था. लेकिन आकाश को जिंदगी का सबसे बड़ा झटका 16 साल की उम्र में लगा, जब उनके पिता रामजी सिंह की मौत हो गई. लेकिन गेंदबाज ने इस दर्द को पीछे छोड़कर अपना पूरा ध्यान क्रिकेट के खेल पर केंद्रित किया. वह अपने आस-पास के गांवों और जिलों में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलते रहे. कुछ समय बाद वह बिहार छोड़कर कोलकाता चले गये. वहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया, जिसके बाद उन्होंने 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया.

आकाश की इनस्विंग कर सकती है अंग्रेजों को परेशान

लेकिन आकाश दीप के क्रिकेट करियर को पहचान आईपीएल से मिली. आपको बता दें कि साल 2022 में आरसीबी ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन इस सीजन में उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला. फिर उन्हें 2023 आईपीएल में मौका मिला. बंगाल के गेंदबाजों ने 7 मैचों में 6 विकेट लिए. आपको बता दें कि प्रथम श्रेणी में 25 मैचों में 90 विकेट लेने वाले बंगाल के गेंदबाज की सबसे बड़ी ताकत है. गेंदबाजी की गति और इनस्विंग. वह अपनी इनस्विंग से इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करते हुए करते हुए (Team India) को मैच जिता सकते हैं.

ऐसा रहा है आकाश दीप का घरेलू क्रिकेट करियर

आकाश दीप ने 29 मैचों में 103 विकेट लिए हैं. वह बंगाल टीम के नियमित गेंदबाज रहे हैं और लगातार विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. वह निचले क्रम में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 32 छक्के और 24 चौके लगाए हैं. उन्होंने 28 लिस्ट-ए मैचों में 42 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: जिसे खुद की IPL टीम में नहीं मिलती जगह, उसे टेस्ट क्रिकेट खिलाएंगे अजीत अगरकर, कर दिया टीम इंडिया का बेड़ागर्क

team india india vs england Ind vs Eng Akash Deep