Akash Deep: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने डेब्यू करने के लिए पहले विराट कोहली को किस तरह से प्रभावित किया इसे लेकर भी कई बड़ी बातें बताई हैं. आईपीएल 2022 में इस साल आकाश दीप ने शुरूआती मैचों में कमाल की गेंदबाजी की थी और हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. लेकिन, खेलने के लिए उन्हें विराट कोहली को कैसे मनाना पड़ा इसके बारे में उन्होंने (Akash Deep) क्या कुछ कहा है जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
आरसीबी तेज गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) को प्रभावित करने के बाद आकाश दीप ने आईपीएल में खेलने का मौका बनाया था. इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले आरसीबी ने उन्हें ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा था. इसके बाद उन्हें कुल 5 मुकाबलों में फ्रेंचाइजी ने साबित करने का मौका दिया. इस 5 मैचों में 41 की औसत से उन्होंने कुल 5 विकेट झटके.
आकाश दीप (Akash Deep) ने आईपीएल 2022 में लियाम लिविंगस्टोन, वेंकटेश अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था. उनकी माने तो आरसीबी के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने बंगाल के पूर्व कप्तान और सीनियर खिलाड़ी मनोज तिवारी के साथ लंबी बात की थी. इस दौरान मनोज ने उन्हें (आकाश दीप) नेट्स में विराट कोहली को प्रभावित करने की सलाह दी थी.
आरसीबी के लिए खेलने से पहले कोहली को करना पड़ा प्रभावित
द इंडियन एक्सप्रेस से इस बारे में बातचीत करते हुए आकाश दीप (Akash Deep) ने कहा,
"मनोज भैया ने कहा विराट भारत के कप्तान हैं, और अगर आप उन्हें प्रभावित करने में सफल होते हैं, तो आपको अगले सीजन में आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा और आप भारत के लिए भी खेल सकते हैं क्योंकि आपमें एक बेहतरीन तेज गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं. यही मेरा लक्ष्य था. इसके बाद में प्रैक्टिस मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहा और आखिरकार नीलामी में मुझे चुना गया.''
आकाश दीप (Akash Deep) ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,
"एक बच्चे के तौर पर जब हम टीवी पर कोहली और धोनी को देखते थे, तो मैं सोचता था कि क्या मुझे अपने जीवन में कभी उनसे मिलने का मौका मिलेगा. मेरे लिए वो सुपर हीरो की तरह थे. जहां से आया हूं, मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करूंगा. सब सपना है."
ऐसा रहा है दीप का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आकाश दीप (Akash Deep) बिहार से हैं और बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं. उनकी तारीफ कई बार मनोज तिवारी भी कर चुके हैं. 25 साल के इस युवा गेंदबाज ने 2019 में अपना डेब्यू किया था. अभी तक उन्होंने कुल 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 46 विकेट लिए हैं. वहीं 16 लिस्ट ए मैच में उन्होंने 25 और 26 टी20 में 31 विकेट हासिल कर चुके हैं.