दिलीप ट्रॉफी में विकेटों की झड़ी लगाकर इस गेंदबाज ने सेलेक्टर्स को किया मजबूर, IND vs BAN टेस्ट सीरीज का कटाया टिकट

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs BAN, aakash deep , Team India

IND vs BAN: दिलीप ट्रॉफी 2024 के मैच शुरू हो चुके हैं। अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं। इसी बीच बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान भारतीय टीम में एक होनहार गेंदबाज का चयन हुआ है, जिसने दिलीप ट्रॉफी में अपनी सटीक लाइन लेंथ गेंदबाजी से विकेटों की झड़ी लगा दी है। कौन है यह गेंदबाज, आइए आपको बताते हैं?

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में इस होनहार खिलाड़ी को टीम इंडिया में मिली जगह

  • भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की टीम में आकाश दीप का भी चयन हुआ है।
  • आपको बता दें कि आकाश का चयन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हुआ था। इस दौरान उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट लिए थे।
  • अब वह दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन और भी बेहतर देखने को मिल रहा है। दिलीप ट्रॉफी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

दिलीप ट्रॉफी में आकाश दीप का बेहतरीन प्रदर्शन

  • आपको बता दें कि आकाश दीप (Akash Deep) ने भारत बी की तरफ से खेलते हुए एक मैच में कुल 9 विकेट लिए हैं। पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए।
  • उनके इस प्रदर्शन ने भारतीय चयनकर्ताओं को जरूर प्रभावित किया, जिसकी वजह से एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है।
  • वह जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) तेज गेंदबाज की भूमिका में होंगे। हाल ही में दलीप ट्रॉफी में तूफानी प्रदर्शन के बाद आकाश को टीम इंडिया में जगह मिली है।

आकाश दीप का फर्स्ट क्लास करियर

  • 27 वर्षीय आकाश दीप ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक कुल 32 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 116 विकेट हैं।
  • उनका औसत 23.58 का है। इतना ही नहीं आकाश दीप आईपीएल भी खेल चुके हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं, ये खिलाड़ी है विराट कोहली का असली रिप्लेसमेंट, टीम इंडिया में एंट्री के लिए बढ़ाया कदम

team india IND vs BAN Aakash deep