VIDEO: द्रविड़ ने थमाई डेब्यू कैप, तो भावुक हुए आकाश दीप, मां का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फिर इंग्लैंड के खिलाफ काटा बवाल

author-image
Nishant Kumar
New Update
akash deep made debut for team india in ind vs eng 4rth test match video went viral

Akash Deep: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच आज यानी 23 फरवरी से शुरू हो गया है. इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे टेस्ट में आकाश दीप को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में बंगाल के तेज गेंदबाज को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया. आकाश के टेस्ट डेब्यू का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कैप पहनाई. इस दौरान उनके घरवाले भी मौजूद रहे.

राहुल द्रविड़ ने Akash Deep को पहनाई डेब्यू कैप

publive-image

राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. अब रांची टेस्ट में आकाश दीप (Akash Deep) की किस्मत खुल गई. वो टीम इंडिया के लिए पदार्पण करने वाले 313वें टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें यह डेब्यू कैप दी. डेब्यू कैप सौंपते हुए भारतीय कोच ने गेंदबाज को बधाई दी. साथ ही उनके कठिन संघर्ष की सराहना भी की.

राहुल द्रविड़ ने उन्हें डेब्यू कैप देते हुए कहा, "आप अकेले ही क्रिकेट खेलने के लिए बद्दी से दिल्ली चले आये. आप 2007 टी20 विश्व कप जीत से प्रेरित थे. आप दिल्ली में अकेले रहे और प्रयास करते रहे. फिर आप दिल्ली से कोलकाता चले गये. आपने घरेलू क्रिकेट खेला और प्रभावशाली प्रदर्शन किया. लेकिन फिर क्रिकेट जर्नी आपको रांची ले आई है, जो आपके गांव से 200 किमी करीब है और आपको आज यहां अपनी इंडिया कैप मिलने वाली है." कैप सेरेमनी के दौरान 27 वर्षीय आकाश (Akash Deep) का पूरा परिवार मौजूद रहा.

मां के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

 Akash Deep , Team India , ind vs eng 4th test, Rahul Dravid

डेब्यू कैप पाकर आकाश दीप (Akash Deep) काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के लिए खेलना उनका सपना था, अपने गांव के पास आकर भारत के लिए खेलने से बड़ा कुछ नहीं हो सकता. पदार्पण कैप मिलने के बाद बंगाल के इस गेंदबाज ने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिये और अपनी बहन को गले लगाया. वहीं आकाश के डेब्यू पर उनकी मां ने भी अपनी खुशी जाहिर की. अपने बेटे को भारत की जर्सी पहने देखकर वह काफी खुश नजर आईं.

आकाश दीप ने किया शानदार प्रदर्शन

आकाश दीप (Akash Deep) ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम में जगह बनाई। बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास खेलने वाले आकाश दीप ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपना आखिरी रणजी मैच केरल के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था. आकाश को इससे पहले इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था. आकाश ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 मैचों में 13 विकेट लिए। अगर उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की बात करें तो 27 वर्षीय गेंदबाज ने बंगाल के लिए कुल 30 मैच खेले हैं. इनमें 104 विकेट लिए हैं. उनका औसत 23.58 है.

ये भी पढ़ें: बुमराह कप्तान, अश्विन उपकप्तान, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Rahul Dravid team india Ind vs Eng Akash Deep