मोहम्मद सिराज की उल्टी गिनती शुरू, किसी भी वक्त टीम इंडिया से होगी रिप्लेस करेगा जूनियर मोहम्मद शमी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mohammed Siraj की उल्टी गिनती शुरू, किसी भी वक्त टीम इंडिया से होगी रिप्लेस करेगा जूनियर मोहम्मद शमी

Mohammed Siraj: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर बनाई है, जो एक मैच में शानदार एकतरफा प्रदर्शन करके अपनी टीम को मैच जिताता है। लेकिन अन्य मैचों में उनका प्रदर्शन सामान्य रहता है। लेकिन किसी भी टीम को ऐसा गेंदबाज नहीं चाहिए, जो कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करे और कुछ में नहीं।

बल्कि टीम को ऐसा गेंदबाज चाहिए, जो हर मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सके। अब टीम इंडिया को ऐसा खिलाड़ी मिल गया है, जो सिराज को भारतीय टीम से बाहर कर सकता है। कौन है यह खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं

Mohammed Siraj को रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी

  • टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj )की जगह लेने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बंगाल के आकाश दीप हैं।
  • आपको बता दें कि आकाश ने भारत के लिए अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है। लेकिन उस एक मैच में उन्होंने अपने तेवर दिखा दिए थे।
  • उन्होंने पहले मैच में 3 विकेट लेकर सबको अपनी प्रतिभा दिखा दी थी। अब दलीप ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सबको दिखा दिया है कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं।

आकाश ने 9 विकेट लिए

  • दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में आकाश दीप ने कुल 9 विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए।
  • उनके इस प्रदर्शन ने भारतीय चयनकर्ताओं को जरूर प्रभावित किया होगा, जिसकी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना गया है।
  • अब यही एक वजह है कि अगर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj ) अच्छा प्रदर्शन दिखाने में सफल नहीं होते हैं, तो टीम इंडिया की टीम सिराज की जगह आकाश दीप को उतारेगी।

घरेलू क्रिकेट में आकाश दीप का प्रदर्शन

  • 27 वर्षीय आकाश दीप ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक कुल 32 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 116 विकेट दर्ज हैं।
  • उनका औसत 23.58 का है। इतना ही नहीं आकाश दीप आईपीएल भी खेल चुके हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें :  संजू सैमसन ने IPL 2025 से पहले दिया फैंस को झटका, क्रिकेट को अलविदा कह इस खेल में किया डेब्यू

Mohammed Siraj Akash Deep