बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस खिलाड़ी ने पक्की कर ली सीट, ऑस्ट्रेलिया को इशारे पर नचाने का रखता है दम

Published - 27 Sep 2024, 07:33 AM

Border Gavaskar Trophy के लिए इस खिलाड़ी ने पक्की कर ली सीट, ऑस्ट्रेलिया को इशारे पर नचाने का रखता है...

Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है, जहां वह मेजबान के साथ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाली है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच भारत को एक ऐसा गेंदबाज मिल गया है।

वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कंगारू खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा खतरनाक बनने वाला है। यह बात इस खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन को देखकर कही जा रही है, जिस तरह से वह प्रदर्शन कर रहा है। उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि बुमराह, सिराज और शमी के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत को एक धुरंधर गेंदबाज मिल गया है। कौन है यह खिलाड़ी? आइए पहले यह जान लेते हैं

Border Gavaskar Trophy में इस खिलाड़ी की जगह पक्की!

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आयोजन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाला है। ऐसे में साफ है कि यहां तेज गेंदबाजों का पलड़ा भारी रहेगा। तेज गेंदबाजी में टीम इंडिया के पास बुमराह, शमी और सिराज का विकल्प रहेगा। इनके साथ ही भारत को आकाशदीप का भी विकल्प मिलने वाला है। उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर तो ऐसा ही लगता है। वे प्रदर्शन जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। उससे हर कोई प्रभावित है।

आकाशदीप की गेंदबाजी बहुत अच्छी

टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में आकाशदीप की बहुत ही शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है। पहले मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए थे। दूसरे मैच के पहले दिन भी उन्होंने खेल की शुरुआत में ही 2 विकेट लिए थे।

इतना ही नहीं आकाश ने अपने पहले मैच में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट लिए थे। उनका यह प्रदर्शन ही उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border gavaskar trophy 2024-25 ) के लिए टीम इंडिया में एंट्री दिला सकता है।

आकाश दीप की सबसे बड़ी ताकत

आकाशदीप की गेंदबाजी की खास बात यह है कि वे गेंद को हवा में स्विंग करा देते हैं। उनकी इनस्विंग गेंदबाजी इतनी खतरनाक है कि बल्लेबाजों के पास इसका जवाब शायद ही हो। इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैचों में बल्लेबाज उनकी इनस्विंग के सामने बोल्ड हो गए हैं।

उनका यह प्रदर्शन सभी को प्रभावित कर रहा है, जिसके चलते वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं। अगर उन्हें मौका मिलता है तो इस बात की पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें : हो गया फैसला! रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनेगा अगला टेस्ट कप्तान, IND vs BAN सीरीज से संभालेगा कमान

ये भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने उधेड़ी बांग्लादेश की बखिया

Tagged:

Akashdeep team india Border Gavaskar Trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.