इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। नॉटिंघम में खेला गया इस सीरीज का पहला मैच ड्रा रहा था। वैसे तो दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने अपनी तरफ से शत-प्रतिशत देने की कोशिश की है। लेकिन, फर्क सिर्फ बल्लेबाजी में है। खासकर दोनों टीमों के कप्तानों में जमीन-आसमान का फर्क आ चुका है। जहां इंग्लिश कप्तान मैच दर मैच शतक लगाते जा रहे हैं, वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला शांत ही बना हुआ है। यह कहना है पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) का।
जो रूट और विराट कोहली के बीच है आत्मविश्वास का अंतर : Akash Chopra
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अभी तक इस टेस्ट सीरीज में सिर्फ तीन मैचों में 507 रन बना चुके हैं, इस दौरान उनका औसत 126.75 का रहा। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 1 अर्धशतक लगाया है। वहीं विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक के साथ 124 रन बनाए हैं, वो भी 24.80 की औसत के साथ।
इस बारे में बात करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने दोनों कप्तानों में फर्क बताया है। उनका कहना है कि रूट और कोहली के बीच आत्मविश्वास का फर्क है। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,
" दोनों कप्तानों के रनों में काफी अंतर है। रूट 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं, वहीं कोहली अभी भी रन बनाने का तरीका ही खोज रहे हैं। आत्मविश्वास की कमी की वजह से ही आप ऐसा नहीं कर पाते हैं।"
हर महान खिलाड़ी इस दौर से गुजरता है : Akash Chopra
आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) का कहना है कि,
" हर महान खिलाड़ी अपने करियर में इस दौर से गुजरता है। सभी को स्वर्णिम दौर और कठिन दोनों से ही गुजरना होता है। कभी-कभी रन बनाना सच में कठिन हो जाता है। रूट इस वक्त अपने घर पर हैं और खुल कर खेलना उनके लिए आसान है। कोहली ने भी 2018 में काफी रन बनाए थे। कभी-कभी जब बुरा दौर आता है, तब बल्लेबाज रन बनाने के लिए कोशिश तो करता है। लेकिन, उसे ज्यादा मौके नहीं मिल पाते हैं। कुछ ऐसा ही विराट कोहली के साथ हो रहा है।"