आकाश चोपड़ा ने चुनी दशक की बेस्ट टी-20 टीम, कोहली-रोहित नहीं इस गेंदबाज को बनाया कप्तान
Published - 14 Dec 2020, 11:00 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एवं वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले आकाश चोपड़ा अक्सर क्रिकेट के मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बीते एक दशक की बेस्ट T20 टीम का चयन किया उनकी इस टीम में दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल है।
आकाश चोपड़ा ने चुनी दशक की टी-20 टीम
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई दशक की टी-20 टीम में भारत-ऑस्ट्रेलिया 3-3 खिलाड़ी, जबकि श्रीलंका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के 1-1 खिलाड़ी शामिल हैं। कमेंटेटर द्वारा चुनी गई इस टीम में उन्होंने जी से कप्तान बनाया उसे देखकर फैंस काफी चौक गए।
चौंकाने वाली बात यह भी रही कि एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी और क्रिस गेल जैसे स्टार क्रिकेटर को उन्होंने अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया। आकाश चोपड़ा की टीम में कई बड़े खिलाड़ी शामिल है। लेकिन उन्होंने श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपनी टीम का कप्तान बनाया।
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई टीम में रोहित शर्मा और आरोन फिंच को ओपनर के तौर पर रखा गया है। जबकि विराट कोहली को तीसरे नंबर के लिए चुना गया है, चौथे नंबर पर शाकिब अल हसन को रखा गया है। जबकि उन्होंने विकेटकीपर के रूप में जोश बटलर को टीम में चुना है। छठवें नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल उनकी पहली पसंद है।
जबकि सातवें नंबर पर आकाश ने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को शामिल किया। अगर गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का हिस्सा बनाया। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और लसिथ मलिंगा को भी टीम में शामिल किया। उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान को भी टीम में शामिल किया।
View this post on Instagram
चोपड़ा द्वारा चुनी गई टीम
चोपड़ा की दशक की बेस्ट T20 टीम- रोहित शर्मा, आरोन फिंच, विराट कोहली, शाकिब अल हसन, जोस बटलर (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, किरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क, लसिथ मलिंगा (कप्तान), राशिद खान