रोहित शर्मा के चहेते की वजह से बर्बाद होगा इस होनहार खिलाड़ी का करियर, हर मैच में जड़ता है शतक-अर्धशतक
Published - 05 Dec 2023, 09:53 AM

Rohit Sharma: टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों टी20 सीरीज खेली गई. जिसे भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 4-1 से फतह कर लिया. इस सीरीज के दौरान रिंकू समेत कई युवा खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया. हालांकि जैसी ही रोहित शर्मा समेत सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होती है तो एक ऐसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जाएगा. जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पसीने छुड़ा दिए.
Rohit Sharma की कप्तानी में ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी होगा बाहर!
वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रुप से अगले साल जून में टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी करने जा रहे हैं. उससे पहले टीम इंडिया को कुल 6 टी20 मैच खेलने हैं. जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने आपको साबित कर दिया कि वह विश्व कप खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है.
बशर्तें उनका सिलेक्शन स्क्वाड़ में किया जाए. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चहते सलामी बल्लेबाज शुभमन (Shubman Gill) के होते. उनका टीम ठीक पाना मुश्किल है. पूर्व खिलाड़ी आकाश चौपड़ा ने इस मामले पर अपनी राय साझा करते हुए कहा,
''पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि शुभमन गिल की टीम में वापसी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा''
View this post on Instagram
जबरदस्त फॉर्म में हैं गायकवाड़
टीम इंडिया सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जबरदस्त फॉर्म में है. इस टैलेंटेड खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ गजब का अप्रोच और शानदार बैटिंग इटेंट दिखाया. गायकवाड़ ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए कंगारु गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. उन्होंने इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में नाबाद 123 रनों की पारी खेली.उससे पहले उनके बल्ले से 58 रन निकले. इस दौरान ऋतुराज के बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिला.
Tagged:
team india shubman gill Ruturaj Gaikwad Rohit Sharma