KL Rahul: इंग्लैंड के खिलाफ खे आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है. लोकेश राहुल पहले टेस्ट में इंजर्ड हो गए थे. जिसकी वजह से विशाखापट्टनम में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन, राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ हैं.
उनकी फिटनेस के आधार पर ही सिलेक्शन किया जाएगा अन्यथा उन्हें बाहर का रास्ता देखने का पड़ सकता है. किसी कारण केएल राहुल तीसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो उनकी यह युवा खिलाड़ी डेब्यू कर सकता है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी 3 दिन पहले ही बड़ा खुलासा कर दिया है.
KL Rahul की गैर मौजूदगी में ये युवा खिलाड़ी करेगा डेब्यू!
केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैच के लिए सिलेक्ट कर लिया गया है. लेकिन, वह अभी पुरी तरह से अपनी इंजरी रिकवरी नहीं कर सके हैं. हालांकि तीसरा टेस्ट मैच शुरु होने में 3 दिन का समय बाकी है. किसी कारण फिट नहीं पाए जाते हैं तो उनकी जगह युवा खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चौपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर विशलेषण करते हुए करते हुए कहा,
"केएल राहुल और रवींद्र जड़ेजा इस टीम का हिस्सा हैं, जो होने वाला था. मुझे लगता है कि केएल राहुल को इस टीम में आना चाहिए क्योंकि यह एक छोटी सी बात थी .इसलिए मैं मान रहा हूं कि वह राजकोट में उपलब्ध होंगे और खेलेंगे भी वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर की जगह तुरंत फिट हो जाएंगे. अगर राहुल उपलब्ध नहीं हैं, तो आप सरफराज खान को पदार्पण करते हुए देख सकते हैं.''
Sarfaraz Khan के डेब्यू पर होगी सबकी नजर
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा देने वाले खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लंबे समय से टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही थी. सरफराज खुद मैडन कॉल का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उनका यह वर्षों का यह इंतजार इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हो सकता हैं.
दूसरे टेस्ट में सरफराज का डेब्यू तय होना तय माना जा रहा था. लेकिन, रजत पाटीदार को एकादश में मौका मिल गया. रजत दूसरे टेस्ट में कोई खास कमाल नहीं कर सके. ऐसे में कप्तान सफराज को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं. बता कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज ने 45 मैच खेले हैं. जिनकी 66 पारियों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं. जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है.
यहां देखे वीडियो...
यह भी पढ़े: तीसरे टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा की हुई एंट्री, लगातार रणजी में रनों का अंबार लगाने का मिला खास ईनाम