IND vs BAN: केएल राहुल-सरफराज और जुरेल का पहले टेस्ट से कटा पत्ता, मैच शुरू होने से 7 दिन पहले ही इस दिग्गज ने किया खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs BAN: केएल राहुल-सरफराज और जुरेल का पहले टेस्ट से कटा पत्ता, मैच शुरू होने से 7 दिन पहले ही इस दिग्गज ने किया खुलासा

IND vs BAN: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs BAN) की टीमें 19 सितंबर को चेन्नई के मैदान पर आमने-सामने होगी. उससे पहले फैंस यह जानने के लिए बेताब है कि कप्तान रोहित शर्मा किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतरेंगे. वहीं पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय ने बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया की एकादश का ऐलान कर दिया है.

IND vs BAN: इन प्लेयर्स को नहीं मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह

  • भारतीय टीम में लगातार बदलाव जारी है. पिछले कुछ महीनों में कई खिलाड़ियों की पोजिशन में बड़ा चेंजेज देखने को मिले.
  • रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को पारी का आगाज करते हुए देखा जाता था, लेकिन, अब यशस्वी जायसवाल को चांस दिया जा रहे हैं.
  • वहीं बांग्लादेश के खिला खेले जाने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी  आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारती की प्लेइंग-11 पर प्रकाश डाला. उनका मानना है कि

''मुझे लगता है कि सरफराज, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन में नहीं आ पाएंगे, तो श्रेयस अय्यर कैसे आ पाएंगे?''

अय्यर के लिए इसलिए भी हैं मुश्किल

  • पिछले बार साल 2022 में भारत और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली गई थी. जिसमें श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए एक मैच में 87 रनों की पारी खेली थी. इस मैच को भारत ने 3 विकेट से जीत लिया.
  • लेकिन, अब अय्यर के लिए समय बिल्कुल बदल गया है. उनकी खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया में जगह नहीं बन पाए रही है. पहले टेस्ट में उनका सिलेक्शन नहीं हुआ.
  • जबकि मध्य क्रम में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को स्क्वाड में शामिल किया गया है. भले ही ये दोनों एकादश का हिस्सा ना बन पाए. लेकिन उन्होंने अय्यर के लिए एक मुसीबत खड़ी कर दी है.
  • यही वजह कि  आकाश चोपड़ा श्रेयस अय्यर को भारत की टेस्ट टीम में नहीं देख रहे है.

बांग्लादेश सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया:  रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

यह भी पढ़े: डेब्यू से पहले ही जूनियर विराट कोहली के करियर पर लगा ग्रहण, मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने बिगाड़ा काम

shreyas iyer aakash chopra IND vs BAN