'वो या तो छक्के लगाता है या छक्के खाता है', आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को लिया आड़े हाथ

author-image
Rubin Ahmad
New Update
'सिर्फ डॉट गेंदों के लिए गेंदबाजी कर रहा है,' अक्षर पटेल पर इस भारतीय दिग्गज ने साधा निशाना

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पंजाब के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ के प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. ओडियन स्मिथ को आईपीएल के 15वें सीजन में मयंक अग्रवाल की कप्तानी में खेलने का मौका मिल मिला है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें ओडियन स्मिथ ने अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके चलते इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में पंजाब ने 6 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम से जोड़ा था. लेकिन, अभी तक आईपीएल 2022 में कोई खास असर दिखा नहीं पाए है.

Akash Chopra ने ओडियन स्मिथ के प्रदर्शन पर कसा तंज

Aakash Chopra Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते है. आईपीएल में उन्हें कॉमेंट्री करते हुए देखा जाता है. उन्होंने पंजाब के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ (Odean Smith) के प्रदर्शन पर अपनी राय रखी है. इस ने अभी तक पंजाब की ओर सभी मैच खेल है. जिसमें इस दौरान उनके बल्ले के साथ 115.90 के स्ट्राइक रेट के साथ 51 रन बनाये हैं वहीं अगर गेंदबाजी के आकड़ों पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 11.87 के खराब इकॉनमी रेट से 6 विकेट चटकाए हैं और आईपीएल में सबसे महंगा ओवर डालने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करवा लिया था. वहीं आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

'ओडियन स्मिथ पंजाब किंग्स के लिए एक बड़ा रहस्य है. यह पता लगाना मुश्किल है कि उसे टीम में रखना है या नहीं क्योंकि कोई निश्चित नहीं है कि वह अच्छा कर रहा है या बुरा. ओडियन स्मिथ टेबल पर क्या ला रहे हैं, इसका किसी को अंदाजा नहीं है. वह गेंद के साथ बहुत महंगा है, लेकिन फिर चार विकेट भी लेता है. वह छक्के लगाता है या छक्के खाता है'

'जॉनी बेयरस्टो को बनाने होगे रन'

Jonny Bairstow

पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को पंजाब की टीम ने 3 मैचों में खेलने का मौका दिया जिसमें वो पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. उनको विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. पंजाब कि टीम भी इस बल्लेबाज की काबिलियत से वाकिफ है. मगर जॉनी बेयरस्टो कप्तान की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए.

वही अभी तक खेले गए मुकाबलों पर नजर डाले तो, उन्होंने 3 मैचों में महज 32 रन ही बनाए है. आकाश चोपड़ा ने दिल्ली के खिलाफ बेयरस्टो को एक और मौका देने की बात कही है. लेकिन, वह इस मुकाबले में नही चल पाते तो उनकी जगह भानुका राजपक्षे को विकल्प के तौर पर चुन लिया जाना चाहिए. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

'जॉनी बेयरस्टो को रन बनाने होंगे. बेयरस्टो का रन नहीं बनाना ठीक नहीं है. यह उनके लिए काफी अहम मैच होगा. अगर वह दिल्ली के खिलाफ स्कोर नहीं करता है, तो PBKS भानुका राजपक्षे को प्लेइंग इलेवन में वापस ला सकता है. मयंक अग्रवाल और शिखर धवन को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए, वहां कोई समस्या नहीं है। लियाम लिविंगस्टोन भी शानदार फॉर्म में हैं.'

Jonny Bairstow Odean Smith