भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) का लखनऊ की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. आईपीएल 2022 का 31वां मुकाबला आरसीबी और लखनऊ के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में लखनऊ की टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम में मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर से पहले क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी जैसे धाकड़ खिलाड़ी होने बावजूद भी टीम मैच नहीं जीत पाई. जिससे लेकर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Akash Chopra लखनऊ की बल्लेबाजी पर साधा निशाना
केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शानदार प्रदर्शन दिखाया है. पिछला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ जीता जा सकता था. अगर खिलाड़ी जल्दबाजी में अपना विकट ना गंवाते तो, मैच में वापसी कराई जा सकती थी. जब तक मैदान पर मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर जमे थे, उस समय तक ऐसा लग रहा था कि ये दोनों खिलाड़ी मैच को निकाल लेंगे. पर, ऐसा हो ना सका. दोनों ही खिलाड़ियों के आउट होने के बाद आशा निराशा में बदल गई. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजी क्रम को लेकर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने कहा,
'क्रुणाल पांड्या बल्ले से शानदार काम कर रहे थे, क्रुणाल पांड्या एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जिन्होंने मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन किया. दीपक हुड्डा अगले बल्लेबाज हैं, उसके बाद आयुष बडोनी आए. आपने सभी को भेजा, और मार्कस स्टोइनिस आने वाले खिलाड़ी हैं. इन सब खिलाड़ियों को मार्कस स्टोइनिस से पहले भेजा गया. जो मेरी समझ से परे है. जब उसने मारना शुरू किया. तब तक दूसरे छोर के खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे.'
आकाश चोपड़ा ने होल्डर की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की बल्लेबाजी क्रम में अधिक बदलाव करने से बैटिंग पर फर्क पड़ा है. जिसके चलते खिलाड़ी स्थाई रूप से रन नहीं बना पा रहे हैं. लखनऊ के लिए बल्लेबाजी क्रम की तुलना जिम्नास्टिक से करना बिल्कुल सही है.
क्रुणाल पांड्या को जिस समय बल्लेबाजी करने भेजा गया था, वह एक अच्छा फैसला था. क्योंकि, वानिंदु हसरंगा और मैक्सवेल गेंदबाजी कर रहे थे. जहां गेंद थोड़ी रुक रही थी. जिसका फायदा क्रुणाल पांड्या को मिला. जेसन होल्डर बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. जिस पर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने कहा,
'महत्व यह नहीं है कि उन्हें 15वें ओवर में बल्लेबाजी करने को मिली. आपको दूसरे छोर पर भी किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो छक्के लगा सके. सब कुछ खत्म होने के बाद आप होल्डर को बल्लेबाजी करने के लिए भेज रहे हैं. बल्लेबाजी क्रम लगातार बदल रहा है. मैं रणनीतिक खोज का प्रशंसक नहीं हूं. आप आगे से जीतेंगे, पीछे से नहीं.'