IPL 2022: पूर्व खिलाड़ी ने KL Rahul पर लगाया बड़ा आरोप, पंजाब के लिए कर रहे थे धीमी बल्लेबाजी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KL Rahul

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल पर निशाना साधा है. पंजाब किंग्स की कप्तानी छोड़ने के बाद के केएल राहुल और पंजाब फ्रेंचाइजी में काफी टकरार की खबरें सामने आई थी. जिससे बाद दोनों ने एक दूसरे का साथ छोड़ दिया. केएल राहुल को नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने कप्तान बना दिया. हालांकि पंजाब ने अपने पुराने खिलाड़ी मयंक को टीम की कमान सौंप दी. वहीं पूर्व बल्लेबाज आकाश चौपड़ा (Akash Chopra) ने केएल राहुल की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए हैं.

Akash Chopra ने लगाया ये आरोप

Aakash Chopra

केएल राहुल (KL Rahul) एक शानदार बल्लेबाज है. उन्होंने इस बात को कई बार सिद्ध करके भी दिखाया है. केएल राहुल का साल 2020 का सीजन काफी शानदार गुजरा था. उस सीजन में उन्होंने सबसे अधिक रन बनाए थे. जिसके लिए उन्हें पर्पल कैप से भी नवाजा गया था. भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चौपड़ा (Akash Chopra) ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान केएल राहुल बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि,

 "पंजाब किंग्स के लिए धीमी गति से खेल रहे थे क्योंकि टीम ऐसी ही थी.आपसे पूछने के बाद टीम चुन ली जाती, बताओ आप कितने अच्छे कप्तान हो, क्योंकि अब आपके पास कोई बहाना नहीं है, और कोई कहानी नहीं है. अब खुलकर खेलें, यह अभी या कभी नहीं, करो या मरो, यही मायने रखता है, वहां गौतम गंभीर और एंडी फ्लावर दो अच्छे दिमाग होंगे, आप एक अच्छे कप्तान हैं, आप एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, आप अपना सर्वश्रेष्ठ पाने की कोशिश करें."

शानदार है आईपीएल रिकॉर्ड

KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) इस साल आपीएल की नई टीम टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. केएल की टीम पहला मुकाबला 28 मार्च को आईपीएल की दूसरी नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से भिड़ेगी. जिसकी कमान हार्दिक के हाथों में होगी. केएल राहुल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

केएल राहुल आईपीएल में पंजाब के लिए कप्तानी कर चुके हैं. अनुभव की कोई कमी नहीं है. पिछल सीजन राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की थी. पंजाब के लिए खेलते हुए 13 मैचों में 626 रन बनाए थे. वहीं साल 2020 में  14 मैचों में 670 पर्पल कैप के हकदार बने. राहुल ने अब  94 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें 3273 रन बनाने में सफल रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 27 अर्धशतक भी देखने को मिले.

kl rahul IPL 2022 lucknow super giants Gujarat Titans Akash Chopra