T20 टीम से इस खिलाड़ी को बाहर देख भड़के आकाश चोपड़ा, गौतम गंभीर को इशारे से सुनाई खरी-खोटी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 टीम से इस खिलाड़ी को बाहर देख भड़के आकाश चोपड़ा, Gautam Gambhir को इशारे से सुनाई खरी-खोटी

भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन कर अपने कार्यकाल की शुरुआत कर दी है. टी20 और वनडे सीरीज के लिए उन्होंने 15-15 खिलाड़ियों का चयन किया है। लेकिन क्रिकेट जगत के कुछ खिलाड़ी इस टीम से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें (Gautam Gambhir) आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस कड़ी में पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का भी नाम जुड़ गया है। वह श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम से सहमत नहीं हैं और इसे लेकर उन्होंने कुछ सवाल उठाए हैं।

Gautam Gambhir पर भड़के आकाश चोपड़ा!

  • दरअसल, भारतीय चयनकर्ताओं और नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे के लिए स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल नहीं कर सभी को चौंका दिया है।
  • इसकी वजह से टीम इंडिया के सिलेक्टर्स और गौतम गंभीर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। इस बीच आकाश चोपड़ा ने इशारों-इशारों में हेड कोच पर सवाल खड़े किए और उन्हें फटकार लगाई।
  • आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि चयनकर्ताओं ने उन खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे पर जगह क्यों नहीं दी जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियंस टीम का हिस्सा थे।

Aakash Chopra ने उठाए चयनकर्ताओं पर सवाल

  • आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सवाल किया कि ऐसा क्या हुआ है कि जो चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव को टी20 टीम में शामिल नहीं किया। पूर्व बल्लेबाज ने कहा,
  • “कुलदीप का नाम टी20 टीम में नहीं है। ये हैरान करने वाला है क्योंकि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीतकर आ रहा है। लेकिन उसका नाम टी20 क्रिकेट के लिए नहीं है।”
  • “क्या कुछ ऐसा हुआ है जिसके बारे में हमें पता नहीं है? वह वनडे सेटअप के साथ जा रहा है। मुझे नहीं पता कि वह टी20 क्यों नहीं खेल रहा है। युजवेंद्र चहल का भी नाम दिमाग में आता है।”

चहल-जडेजा को टीम से बाहर देखकर हुए निराश

  • बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने युज़वेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा का चयन नहीं होने पर भी असहमति जताई है। उनका कहना है कि जडेजा को वनडे सीरीज में क्यों नहीं शामिल किया गया। आकाश चोपड़ा ने पूछा,
  • “आप अभी विश्व कप टीम का हिस्सा थे और अब कही नहीं हैं। रविंद्र जडेजा वनडे क्रिकेट का हिस्सा नहीं हैं। वहां क्या हो रहा है? उन्होंने खुद टी20आई से संन्यास ले लिया है।”
  • “लेकिन वनडे में उपलब्ध रहते। अगर वह उपलब्ध हैं और इसके बावजूद उन्हें नहीं खेला जा रहा है, तो क्या टीम इंडिया ने किसी और दिशा में देखना शुरू कर दिया है?”
  • बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप यादव को सिर्फ पांच मुकाबले खेलने को मिले थे। इस दौरान उन्होंने 10 सफलताएं हासिल की और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें: जायसवाल-संजू बाहर, ईशान-राहुल की सरप्राइज एंट्री, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा समेत ये 3 धुरंधर छोड़ेंगे मुंबई इंडियंस का साथ, हार्दिक की कप्तानी में खेलने को नहीं राजी 

Gautam Gambhir indian cricket team kuldeep yadav aakash chopra Yuzvendra Chahal