"वो करेगा क्या", आकाश चोपड़ा के इस IPL टीम के कप्तान कहा 'निकम्मा', खुद बताई चौंकाने वाली वजह
Published - 05 Mar 2024, 01:31 PM

Table of Contents
Aakash Chopra: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल की एक टीम के फैसले कि कड़ी आलोचना की है. टीम की कप्तानी में बदलाव को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा आकाश ने टीम का कप्तान बनाए गए खिलाड़ी पर भी बड़ा बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
Aakash Chopra ने टीम की जमकर आलोचना की
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Aakash-Chopra-.jpg)
दरअसल, आगामी 2024 आईपीएल टूर्नामेंट के लिए पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद टीम का नया कप्तान चुना गया है. इसके बाद कमिंस को हैदराबाद टीम का 10वां कप्तान बनने का गौरव हासिल हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के उभरते खिलाड़ी एडेन मार्कराम को हटाकर कमिंस को यह जिम्मेदारी दी गई है.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)ने हैदराबाद टीम के फैसले की आलोचना की है. आकाश का कहना है कि कमिंस उतने प्रभावी खिलाड़ी नहीं हैं. क्योंकि वह न तो डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं और न ही पावर प्ले में गेंदबाजी करते हैं.
" पैट कमिंस के हालिया आईपीएल प्रदर्शन है" -आकाश
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/SRH-decision-to-make-Pat-Cummins-captain-for-IPL-2024-can-be-wrong-due-to-these-3-reasons-.jpg)
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, ''आपने पैट कमिंस को कप्तान बनाया है. क्या आपने उनके हालिया आईपीएल रनों पर ध्यान दिया है? गेंदबाजी के दौरान काफी रन देने वाले कमिंस ने बल्ले से भी ज्यादा रन नहीं बनाए हैं. साथ ही कभी पावरप्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी नहीं की. क्या वह पूरा आईपीएल खेलेंगे? आपने एक ऐसे खिलाड़ी पर बहुत पैसा खर्च किया है, जिसके बारे में कोई निश्चितता नहीं है.
"IPL में कुछ कमाल नहीं दिखा सके कमिंस" - आकाश चोपड़ा
साथ ही आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा- भले ही उन्होंने विश्व कप जीता, लेकिन उन्होंने कभी टी20 ट्रॉफी नहीं जीती. कमिंस की जगह हेनरिक क्लासेन और ट्रैविस हेड कप्तान बन सकते हैं. मार्करम ने हैदराबाद के लिए बहुत कुछ किया है. SA20 सीरीज में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगातार दो साल खिताब जीता. लेकिन आईपीएल में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. इसकी एक वजह टीम के अंदर असमंजस की स्थिति भी है.
View this post on Instagram
एडेन मार्कराम ने टीम को दो बार चैंपियन बनाया
गौरतलब है कि एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीकी सुपर टी20 लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की सहयोगी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर रहे हैं और पिछले दो संस्करणों में टीम को खिताब दिला चुके हैं. हालाँकि, 2023 के आईपीएल टूर्नामेंट में 14 मैचों में टीम का नेतृत्व करने वाले एडेन मार्कराम ने केवल 4 मैच जीते और SRH अंक तालिका में अंतिम स्थान पर खिसक गई.
:
Tagged:
pat cummins SRH IPL 2024 Akash Chopra