रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन के बाद भी बचाव में उतरे आकाश चोपड़ा, तारीफ करते नहीं थकी जुबान

Published - 03 Mar 2023, 12:33 PM

रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन के बाद भी बचाव में उतरे आकाश चोपड़ा, तारीफ करते नहीं थकी जुबान

Rohit Sharma: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मेहमान टीम के नाम रहा। लगातार 2 मुकाबलों में मिली हार के बाद यह कंगारू टीम की पहली जीत रही। वहीं इस शर्मनाक हार के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इस श्रृंखला में अभी तक हिटमैन एक ही पारी में रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके टेस्ट में ओपनिंग को लेकर बीते कुछ समय पहले आकाश चोपड़ा ने कहा था कि यह बेवकूफी भरा फैसला है। लेकिन, तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद भी वो रोहित के सपोर्ट में उतर आए हैं। इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं।

आकाश चोपड़ा ने Rohit Sharma को लेकर मारा यू टर्न

Rohit Sharma Most sixes in India in International cricket IND vs AUS | रोहित शर्मा ने रचा बहुत बड़ा कीर्तिमान, जो शायद कभी नहीं टूटेगा - India TV Hindi

कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की जिम्मा संभालते हैं। उन्होंने जबसे टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी उठाई है तबसे वह लगातार रनों का अंबार खड़ा कर रहे हैं और संयम से बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए स्कोर कर रहे हैं।

हालांकि पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का पहले मानना था कि रोहित टेस्ट के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर फिट नहीं बैठते हैं। इसी बीच उन्होंने अपने बयान से किनारा करते हुए रोहित शर्मा के नाम के कसीदे पढ़ डाले हैं। उन्होंने जियो सिनेमा पर आकाशवाणी शो पर इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि,

"टेस्ट क्रिकेट जो फॉर्मेट है, जो इसका डीएनए है, रोहित शर्मा पहले कुछ ज्यादा ही जल्दी अटैक करने लगते थे। वह कुछ खोए हुए से रहते थे और बैट से जल्द प्रहार करना शुरू कर देते थे, लेकिन अब वह समय लेते हैं, क्योंकि वह डिफेंस में कम्फर्टेबल हो गए हैं और अब वह अपने फ्लो में रहते हैं।"

टेस्ट में धमाल मचा रहे है Rohit Sharma- आकाश चोपड़ा

पूरे दिन बॉलिंग के लिए तैयार थे रोहित, कंगारुओं ने एक सेशन में ढेर होकर कप्तान को दिया सरप्राइज | IND vs AUS: Rohit Sharma was expecting full day bowling but Australia

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी करियर की शुरूआत एक मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में की थी। लेकिन , बाद में उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल किया गया। जिसमें वह एकदम फिट बैठे। वर्तमान समय में रोहित तीनो फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए। इस पर आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,

"रोहित के लिए चीजें अब बदल गई हैं, पहले उन्हें मैच की परिस्थिति समझ नहीं आती थीं। लेकिन अब रोहित ने इस फॉर्मेट में धमाल मचा दिया है और इसकी नस को समझ लिया है।"

बात दे कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 47 मुकाबलो की 80 पारियों में 46.8 की औसत से 3320 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 14 अर्धशतक बनाए है।

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma ind vs aus aakash chopra IND vs AUS 3RD TEST Border gavaskar Trophy 2023