Rishabh Pant: टीम इंडिया फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर है. इस बीच कुछ खिलाड़ी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना हाथ आजमा रहे हैं और कुछ जल्द खेलते हुए नजर आएंगे. 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत हो रही है. इस टूर्नामेंट के लिए चार टीमों का ऐलान भी कर दिया गया है.
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी 2022 के बाद दलीप ट्रॉफी से वापसी करेंगे. ऋषभ पंत को अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया-बी टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में पंत को कप्तानी ना मिलने पर टीम इंडिया के इस पूर्व दिग्गज ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
Rishabh Pant को कप्तान नहीं बनाए जाने पर नाखुश है ये दिग्गज
- दरअसल, रोहित शर्मा के संन्यास के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant )को भारत का अगला टेस्ट कप्तान माना जा रहा था.
- लेकिन हाल ही में जब बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा की, तो पंत को कप्तानी नहीं दी गई. पूर्व भारतीय और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस पर हैरानी जताई.
"क्या वो कप्तानी के दावेदार भी नहीं हैं"- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ऋषभ पंत को कप्तानी ना मिलने पर हैरानी जताई है. इस बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा,
"ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कप्तान नहीं हैं. उन्हें अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली टीम में चुना गया है. वह अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व में खेलेंगे, जो ठीक है. हालांकि, क्या पंत टेस्ट कप्तानी के लिए भी उम्मीदवार नहीं हैं? मैं थोड़ा हैरान हूं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में पंत की पारी को कोई नहीं भूल सकता. उन्होंने टीम इंडिया को गाबा टेस्ट में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी."
इतना ही नहीं पूर्व क्रिकेटर ने आगे इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"मैं व्यक्तिगत रूप से इससे सहमत नहीं हूं क्योंकि आपने टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बेहतरीन फॉर्म देखा है. वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले एकमात्र विकेटकीपर हैं. शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और यहां तक कि अभिमन्यु ईश्वरन भी कप्तान हैं, लेकिन पंत कप्तान नहीं हैं और मुझे लगता है कि यह बड़ी बात है."
दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेले जाएंगे 6 मैच
- दुलीप ट्रॉफी 2024 5 से 19 सितंबर तक खेली जाएगी, जिसके लिए चार टीमों का चयन किया गया है.
- शुभमन गिल को टीम-ए का कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा टीम-बी की धुरी अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में है। टीम-सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और टीम-डी के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं. ये सभी टीमें टूर्नामेंट के दौरान 6 मैच खेलेंगी।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत में आई शेन वार्न की आत्मा, DPL 2024 में स्पिन गेंदबाजी गेंदबाजी कर चौंकाया, VIDEO हुआ वायरल