एशिया कप 2022 का छठा मुकाबला PAK vs HK के बीच 2 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें भारत से अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं. ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा. जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो टॉप-4 में प्रवेश कर जाएगी. वैसे इस मुकाबले में पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन हांगकांग की टीम बड़ा उलटफेर करने का माद्दा रखती है. ऐसे में पाक टीम इस मैच को हलके में नहीं लेना चाहेंगी. चलिए इस मुकाबले से पहले मौसम और पिच का मिजाज जान लेते हैं.
PAK vs HK मुकाबले में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल
PAK vs HK के बीच 2 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले विश्व भर की निगाहें टिकी होगी. फैंस एक बार फिर एशिया कप में पाकिस्तान और भारत को एक साथ खेलते हुए देखना चाहते हैं. उसके लिए पाकिस्तान को हांगकांग को हराना होगा. तभी फैंस का ये सपना पूरा हो पाएगा. इसके साथ ही दर्शक मौसम के बारे में भी जानना चाहेंगे. क्योंकि इंग्लैंड में मौसम बदलते देर नहीं लगती और इससे हर कोई वाकिफ है. लेकिन, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम से मौसम की जो अपडेट आ रही है वो फैंस के लिए राहत देने वाली है.
शुक्रवार को यूएई में खेले जाने वाले इस मुकाबले में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि तापमान 33 से 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि ह्यूमिडिटी 46 प्रतिशत होगी. यानी खिलाड़ियों को थोड़ी उमस झेलनी पड़ सकती है. इस बीच खुशी की बात यह कि है मौसम बिल्कुल मैच के मुताबिक होगा. यानी दर्शक बिना किसी बाधा के इस मुकाबले का लुफ्त उठा सकेंगे.
PAK vs HK: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
मौसम के बाद अब पिच के बर्ताब की करते हैं. ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है तो जाहिर सी बात है कि पिच का पूरा फायदा बल्लेबाजों को मिलेगा, क्योंकि इस स्टेडियम की बॉउड्री काफी छोटी है. जिसके चलते बल्लेबाज इस मैदान पर जमकर चौके छक्के जड़ते हुए नजर आ सकते हैं. यही कारण है कि यहां स्कोर बोर्ड पर काफी रन देखने को मिलते हैं.
अब बात पिच से गेंदबाजों को मिलने वाले फायदे की करते हैं. पहली पारी में तेज गेंदबाजों को गेंद स्विंग देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि यहां गर्मी काफी ज्यादा है जिसके की वजह पिच की सतह में नमी रहती हैं. वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज लाइन लेंथ बिगड़ी तो उनका पिटना तय समझो.
हालांकि, इस मैदान पर बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. जिसमें स्पिनर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला था. राशिद खान और मुजिब ने 3-3 विकेट लेकर बांग्लादेश को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. हो सकता है कि दोनों टीमें पिछले मैच के आधार पर अपनी प्लेइंग-11 स्पिनरों गेंदबाजको अधिक महत्व दें.