टीम इंडिया में हुई AK-47 की एंट्री, कोच गंभीर खुद मैनचेस्टर में देंगे इंटरनेशनल डेब्यू का मौका
Published - 22 Jul 2025, 04:06 PM | Updated - 22 Jul 2025, 04:17 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच कल यानी 23 जुलाई से मैनचेस्टर टेस्ट शुरू हो रहा है। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश की घोषणा कर दी है। लेकिन भारतीय टीम टॉस के समय अपनी टीम का ऐलान करेगी। इस दौरान भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक खतरनाक हथियार यानी खिलाड़ी को टीम इंडिया में डेब्यू कराने जा रहे हैं। अब यह खतरनाक खिलाड़ी कौन है आइए विस्तार से जानते हैं।
कोच Gautam Gambhir करेंगे टीम इंडिया में AK-47 डेब्यू
दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) को झटका लगा, जब अर्शदीप सिंह और आकाश दीप चोटिल हो गए। अर्शदीप को अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लग गई। आकाश दीप को कमर में चोट लगी। ऐसे में इस चोट के कारण भारतीय बोर्ड ने हरियाणा के अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है।
अब हैरान करने वाली बात यह है कि पहली बार टीम इंडिया में मौका पाने वाले अंशुल को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू का मौका दे सकते हैं। इसकी वजह अर्शदीप और आकाश दीप की चोट है। प्रसिद्ध कृष्णा का भी खराब प्रदर्शन है।
अंशुल कंबोज फर्स्ट क्लास के शानदार खिलाड़ी
ऐसे में अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) को प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए सही रहेगा। क्योंकि अंशुल को भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव न हो। लेकिन टेस्ट में वह एक खतरनाक खिलाड़ी हैं। उनके खतरनाक होने का अंदाजा घरेलू क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड को देखकर लगाया जा सकता है।
कंबोज घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं, जहाँ उन्होंने अब तक खेले 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 22.88 की औसत से कुल 79 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 486 रन भी बनाए हैं। इतना ही नहीं, जर्सी नंबर 47 पहने 'AK 47' का कारनामा पिछले सीजन घरेलू क्रिकेट में भी देखने को मिला था।
अंशुल ने एक ही मैच में लिए थे 10 विकेट
बता दें कि साल 2024 में अंशुल ने हरियाणा की ओर से खेलते हुए केरल के सभी 10 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। अंशुल रणजी क्रिकेट इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले सिर्फ़ तीसरे गेंदबाज़ हैं। उन्होंने इंडिया ए की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ़ अपनी गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित किया था।
इसके साथ ही उन्होंने 5 विकेट भी लिए थे। यही वजह है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें मैनचेस्टर में भारत के लिए डेब्यू करा सकते हैं।
अंशुल कंबोज क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कर चुके हैं सानदार प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की ओर से खेलते हुए अंशुल कंबोज के अन्य प्रारूपों में प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने लिस्ट-ए प्रारूप में 25 मैच खेले हैं और 20.20 की औसत से 40 विकेट लिए हैं। अंशुल का प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है, जिसमें वह पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। अंशुल ने 11 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
ये भी पढिए: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI में नहीं मिला मौका, तो इस खिलाड़ी को काउंटी टीम ने भी किया बाहर
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर