AJT vs UBL 26th T10 Prediction in Hindi: फिलिप साल्ट या मोइन अली किसका चलेगा जादू? पढ़ें रन, विकेट और मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 28 Nov 2025, 09:30 AM | Updated - 28 Nov 2025, 09:32 AM

AJT vs UBL 26th T10 Prediction
AJT vs UBL 26th T10 Abu Dhabi T10

Abu Dhabi T10 2025: अजमन टाइटंस और यूएई बुल्स आज आमने-सामने होगी। अजमन टाइटंस ने टूर्नामेंट में 6 में से 4 मैच जीते हैं और वह क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम है दूसरी तरफ यूएई बुल्स ने 6 में से 2 मैच जीते हैं और वह छठे स्थान पर है। यूएई बुल्स को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

AJT vs UBL 26th T10 Abu Dhabi T10 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: अजमन टाइटंस vs यूएई बुल्स

  • स्टेडियम: शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी

  • मैच की तारीख: 28 नवंबर 2025

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Fan Code, Star Sports पर उपलब्ध होगी

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

दोनों टीम T10 फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होगी।

मैचअजमन टाइटंस ने जीतेयूएई बुल्स ने जीतेड्रॉ/टाई
0000

यह भी पढ़ें: AS-W vs ST-W 27th T20 Prediction in Hindi: WBBL के रोमांचक मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? पढ़ें टॉप प्लेयर, स्कोर और मैच प्रेडिक्शन

हालिया फॉर्म:

अजमन टाइटंस ने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं वही यूएई बुल्स टीम ने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं।

अजमन टाइटंस WWWWL
यूएई बुल्स LLLWW

शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी पिच रिपोर्ट:

यह मैच शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 136 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 53% मैच जीते हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक औसत स्कोर भी 110-120 रन के बीच देखने को मिला है। पिछले 10 मैचों में तेज गेंदबाजों ने 74% विकेट लिए हैं।

AJT vs UBL 26th T10 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • फिलिप साल्ट: यूएई बुल्स के सलामी बल्लेबाज हैं इन्होंने 6 मैच में 173 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 30-40 रन कर सकते हैं।

  • मोइन अली: अजमन टाइटंस टीम के कप्तान है इन्होंने 6 मैच में 168 रन बनाए हैं। यह भी इस मैच में 20 से 30 रन कर सकते हैं।

AJT vs UBL 26th T10 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • अकिफ जावेद: अजमन टाइटंस टीम के तरफ से इन्होंने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है और 6 मैच में 9 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी यह 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

  • पीयूष चावला: यह काफी अनुभवी स्पिनर है इन्होंने 6 मैच में 7 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

AJT vs UBL 26th T10 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

अजमन टाइटंस टीम इस मैच में विजेता रह सकती है। अजमन टाइटंस टीम के गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्लेबाजी यूनिट में कप्तान मोइन अली ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ यूएई बुल्स अपने सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट पर ज्यादा निर्भर करती है।

AJT vs UBL 26th T10 Prediction: संभावित प्लेइंग XI:

अजमन टाइटंस: एन्यूरिन डोनाल्ड (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, रिली रोसो, डैन लॉरेंस, मोइन अली (कप्तान), आसिफ खान, क्रिस ग्रीन, ज़मान खान, पीयूष चावला, वसीम अकरम, जो क्लार्क

यूएई बुल्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), टॉम मूर्स, रोवमैन पॉवेल, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, इफ्तिखार अहमद, सुनील नरेन, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद खान, फजलहक फारूकी

अजमन टाइटंस बनाम यूएई बुल्स अबू धाबी T10 2025 के लिए स्क्वाड:

अजमन टाइटंस: एन्यूरिन डोनाल्ड (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, रिली रोसू, जो क्लार्क, मोइन अली (कप्तान), डैन लॉरेंस, क्रिस ग्रीन, आसिफ खान, ज़मान खान, पीयूष चावला, वसीम अकरम, अकिफ जावेद, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आसिफ अली, अलीशान शराफू, विल स्मीड, थॉमस एस्पिनवॉल, ल्यूक बेनकेनस्टीन, हैदर अली, जीशान नसीर

यूएई बुल्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), टॉम मूर्स, रोवमैन पॉवेल, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, इफ्तिखार अहमद, सुनील नरेन, जुनैद सिद्दीकी, उबैद शाह, मुहम्मद रोहिद खान, जेम्स विंस, फजलहक फारूकी, मीर हमजा, कैस अहमद, ब्लेसिंग मुजरबानी, सलमान इरशाद, जेम्स कोल्स, ब्रायन बेनेट, अरब गुल मोमंद, फरहान खान

Tagged:

ajman titans UAE bulls AJT vs UBL 26th T10 Prediction AJT vs UBL
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

अजमन टाइटंस टीम इस मैच में विजेता रह सकती है।

इस टूर्नामेंट में अभी तक औसत स्कोर भी 110-120 रन के बीच देखने को मिला है।

दोनों टीम आज पहली बार आमने-सामने होगी।