भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितबंर से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि जसप्रीत बुमराह की लंबे ब्रेक के बाद टीम में वापसी होने जी रही है. वहीं, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक स्टार खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है जिसने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी मारने का करिश्मा किया था. यहां तक कि दिलीप ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन करने का भी इस खिलाड़ी को रिजल्ट नहीं मिला. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
IND vs BAN सीरीज के पहले टेस्ट में नहीं मिली जगह इस खिलाड़ी को जगह
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
- वहीं कानपुर में 27 नवंबर से दूसरा टेस्ट शुरू होगा. जिसके लिए अभी टीम का ऐलान होना बाकी है.
- बता दें कि पहले मैच के लिए जो स्क्वाड सामने आया है. उसे देखने के बाद फैंस चयनकर्ताओं की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
- क्योंकि, दिलीप ट्रॉफी में अर्धशतकीय पारी खेलने के वाले श्रेयस अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं चुना गया. जबकि केएल राहुल की वापसी कराई गई है.
क्या अय्यर के लिए टीम के दरवाजे हुए बंद?
- श्रेयस अय्यर को रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप में मौका नहीं मिला. वहीं अब बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
- क्या उनके खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया के दरवाजे उनके लिए बंद हो चुके है. बता दें कि अय्यर ने साल अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले सकें.
- हालांकि उन्हें इस सीरीज में नहीं चुने जाने का कारण उनका खराब प्रदर्शन हो सकता है. लेकिन हाल ही में दिलीप ट्रॉफी के आधार पर कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ वापसी का मौका मिला है. लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज कर दिया गया है.
- बांग्लादेश के खिलाफ अय्यर के आकंड़े काफी निराश कर देने वाले हैं उन्होंने इस टीम के खिलाफ 3 मैचों की 6 पारियों में 22 की औसत से सिर्फ 108 रन ही बनाए हैं. लेकिन उन्हें खुद को साबित करने का मौका दिया जा सकता था, जैसा कि केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को दिया गया है.
श्रेयस अय्यर का कुछ ऐसा रहा है करियर
- श्रेयस अय्यर भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने 14 टेस्ट, 62 वनडे और 52 टी20 मैच खेले हैं.
- जिसमें उन्होंने क्रमानुसार टेस्ट में 811, वनडे में 2421 और टी20 में 1104 रन बनाए हैं.
IND vs BAN: भारत का पहले टेस्ट के लिए 15 सदस्यी स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल