'युवाओं को मौका देने के लिए विराट से बात करेंगे...', वर्ल्ड कप से विराट कोहली को बाहर करने का अगरकर ने रचा षड्यंत्र, बयान से मचाई सनसनी
Published - 13 Mar 2024, 07:58 AM
Table of Contents
Virat Kohli: आईसीसी ने इस बार टी-20 विश्व कप 2024 की ज़िम्मेदारी वेस्टइंडीज़ और यूएएस को सौंपी है. मेगा इवेंट में अब 3 महीने से भी कम का समय बचा है. टूर्नामेंट का आगाज़ 2 जून से होने जा रहा है. लेकिन भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले विराट कोहली को लेकर जो खबरें आ रही हैं वो चौंका देने वाली हैं.
इस दिग्गज के टी-20 विश्व कप 2024 से बाहर होने से जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. उनकी जगह पर इन युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात बीसीसीआई में छिड़ चुकी हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित किया है. इस मसले पर अब बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने चुप्पी तोड़ते हुए किंग कोहली से बात करने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
अजीत अगरकर के इस फैसले से टूट सकता है करोड़ों फैंस का दिल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Rahul-Dravid.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर आने वाले टूर्नामेंट को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं. वे विराट कोहली (Virat Kohli) को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. लेकिन उससे पहले वे विराट से बात करेंगे और उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करेंगे कि वे अपना नाम टी-20 विश्व कप 2024 से बाहर लें, ताकि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके. वे जल्द ही इस मसले को सुलझाने के लिए पूर्व कप्तान से मिल सकते हैं. बताते चलें कि विराट मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में विश्व कप 2023 में रनों का अंबार लगाया था.
Virat Kohli करते हैं संघर्ष!
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/India-v-England-ICC-Mens-T20-World-Cup_-Semi-Final.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई विराट की बल्लेबाज़ी से खफा है. बोर्ड का मानना है कि वे टी-20 फॉर्मेट में धीमी बल्लेबाज़ी करते हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी इस फॉर्मेस में उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब है. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की माने तो वेस्टइंडीज़ की पिच धीमी है, जहां उन्हें हमेशा से ही रन बनाने में दिक्कत होती रही है.
इन्हीं मामलों को देखते हुए इस बारे में चीफ सिलेक्टर जल्द ही विराट से मिलकर बात कर सकते हैं, जिसके बाद बड़ा फैसला आने की उम्मीद है. विराट के टी-20 विश्व कप से बाहर होने की खबर पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ स्टूअर्ट ब्रॉड भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा चुके हैं. उनका मानना है कि विराट दुनिया के बड़े खिलाड़ी हैं और इसलिए उन्हें टी-20 विश्व कप में मौका मिलना चाहिए.
इन खिलाड़ियों को मौका!
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/CRICKET-WC-2022-T20-IND-NED-1.jpg)
बोर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह टी-20 विश्व कप में उन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, जिन्होंने पिछले कुछ सालों से आईपीएल के अलावा भारतीय टीम के लिए टी-20 फॉर्मेट में रनों कां अंबार लगाया है. इन बल्लेबाज़ों ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से केवल दर्शकों का ही नहीं बल्कि सिलेक्टरों का भी ध्यान अपनी ओर खींचा है. इन खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार भारत के अलावा आईपीएल में अपना जलवा दिखा रहे हैं.
टी-20 विश्व कप में शानदार आंकड़ा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/Project-19.jpg)
विराट टी-20 विश्व कप में अपने बल्ले से खूब रन बना चुके हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े कह रहे हैं. उन्होंने टी-20 विश्व कप में अब तक 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 81.50 की शानदार औसत के साथ 1141 रनों को अपने नाम किया था. उनका उच्च स्कोर 89 रन बनाकर नाबाद रहा है. वहीं टी-20 विश्व कप 2022 में भी उनके बल्ले से कई धमाकेदार पारियां देखी गई थी. विराट साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाना वाले खिलाड़ी भी बने थे. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले थे, जिसमें 98.66 की औसत के साथ कोहली ने 296 रनों को अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में 136.4 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करने वाले कोहली ने 4 अर्धशतक भी अपने नाम किया था.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Virat-Kohli-1-6.jpg)
विराट कोहली तीनों ही फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज़ी करते हैं, जो उन्हें और बल्लेबाज़ों से अलग बनाती हैं. 2 माह से नीजी कारणों से दूर चल रहे विराट ने हाल ही में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में भी रनों का अंबार लगया था और इस टूर्नामेंट में भी उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए धागा खोल दिया था. विराट ने 11 मैच में 95.62 की औसत के साथ 765 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 3 शतक के अलावा 6 अर्धशतक शामिल हैं.
इस वजह से मिल सकती है जगह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/gettyimages-1435865354-612x612-1.jpg)
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने दिखाई दरियादिली, बॉल बॉय के सिर पर मारी गेंद, फिर बुलाकर दिया ऑटोग्राफ़ और खास तोहफा, वीडियो देखें