अजीत अगरकर के चयनकर्ता बनते ही इन 3 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत, नंबर-2 पर रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन

Published - 30 Jun 2023, 11:40 AM

ajit agarkar will pick these 3 players rohit sharma enemy is also in the list

भारतीय क्रिकेट में बदलाव की बयार बहने वाली है, जिसकी शुरुआत पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के मुख्य चयनकर्ता बनने से शुरू हो चुकी है। 30 जून को द इंडियन एक्स्प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार अजीत अगरकर चेतन शर्मा के बाद चीफ सिलेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे।

भारतीय बोर्ड की ओर से उन्हें इस पद के लिए मनाने के लिए सालाना 1 करोड़ की सैलरी को भी बढ़ा दिया गया है। ऐसे में बड़ी शख्सियत वाले चयनकर्ता के साथ कई बड़े बदलाव भी संभव है। कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो सालों से टीम इंडिया का परमानेंट मेम्बर बनने के लिए तरस रहे हैं अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उनके साथ इंसाफ कर सकते हैं। इस लेख के जरिए बताते हैं कि आखिरकार वो 3 नाम कौन कौन से हो सकते हैं।

1. सरफराज खान

Sarfaraz Khan - Ranji Trophy 2022
Sarfaraz Khan - Ranji Trophy 2022

सरफराज खान भारतीय घरेलू क्रिकेट का एक ऐसा नाम बन चुका है। जिसने रणजी ट्रॉफी से लेकर ईरानी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी में रनों से बौछार कर दी है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसे कमजोर टीमों के खिलाफ टेस्ट में मौका नहीं दिया जाता है। हर दौरे की टीम की घोषणा के बाद सरफराज खान के हाथों में सिर्फ निराशा रह जाती है। इसके सबसे बड़ा कारण हाल ही में सामने आया था, बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि खराब फिटनेस के कारण सरफराज खान को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए चुना नहीं जाता है।

वहीं एक पहलू ये भी है कि उन्होंने कथित रूप से पूर्व चीफ सिलेक्टर को एक रणजी मैच के शतक के जश्न के दौरान उंगली दिखा दी थी। जिसके बाद उनका चयन नैतिक आधार पर नहीं किया जाता है। लेकिन अब संभावना है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के चयनकर्ता बन जाने के बाद सरफराज खान को मौका जरूर मिलेगा। आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 37 मुकाबलों में लगभग 80 की औसत के साथ 3505 रन बनाए हैं। जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें - वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा देश, रोहित-विराट समेत पूरी टीम हैरान, फैंस के बीच खलबली

2. संजू सैमसन

Sanju Samson
Sanju Samson

साल 2015 में टीम इंडिया के लिए पदार्पण करने वाले संजू सैमसन अभी तक पूर्ण रूप से अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। 2016 से 2021 तक उन्हें पूर्ण रूप से टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद भी मौका मिला तो सिर्फ बी टीम के साथ इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह बन पाई। जबकि आईपीएल में लगातार उनके बल्ले से आकर्षक पारी देखने को मिलती रही है।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि संजू सैमसन को अखिरकार उनके हक के मौके मिलेंगे और वे टीम इंडिया में अपनी खोई हुई जगह पा सकेंगे। फिलहाल संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। क्योंकि उन्होंने बीते 1 साल में 11 पारियों में 66 की औसत के साथ 330 रन बनाए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) संजू सैमसन को नियमित मौके देते हैं या नहीं।

3. वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer Biography | Cricketer | Stats | Family | Net Worth - KreedOn

टी20 विश्वकप 2022 की तैयारी के चलते टीम इंडिया ने पिछले साल 1 दर्जन से भी ज्यादा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। ऐसा लग रहा था मानो टीम इंडिया की टोपी पहनना बेहद आसान हो चुका है। इस बीच वेंकटेश अय्यर के रूप में एक खिलाड़ी को महज आधे आईपीएल सीजन के बूते भारत की जर्सी पहना दी गई।

वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने के बाद उन्होंने प्रदर्शन भी लाजवाब किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने एक ही मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में 35 रन बनाकर 2 विकेट भी अपने नाम किए। ऐसे में उन्हें हार्दिक पंड्या का विकल्प माना जा रहा था, लेकिन आईपीएल 2022 में उनकी वापसी के बाद वेंकटेश अय्यर का पत्ता कट गया। अब उम्मीद है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें मौका देकर दोबारा टीम इंडिया में शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - अजीत अगरकर ने खाई कसम! चयनकर्ता बनते ही राहुल द्रविड़ के चहेते का करियर करेंगे बर्बाद

Tagged:

Ajit Agarkar Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.