फैंस के लिए बुरी खबर, वर्ल्ड कप खत्म होते ही इन 6 खिलाड़ियों को बाहर करेंगे अजीत अगरकर! बड़ी वजह के चलते फैसला
Published - 11 Nov 2023, 10:34 AM

Table of Contents
Ajit Agarkar: भारतीय टीम को विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है. ये सीरीज भारत में ही 23 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच खेली जानी है. ऑस्ट्रेलिया टीम विश्व कप की वजह से यहां पहले से ही मौजूद है. वनडे विश्व कप के बाद सीधे टी 20 सीरीज खेलना न ही भारत के लिए आसान होगा और ना ही ऑस्ट्रेलिया के लिए. इसी बीच रिपोर्ट आ रही है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इस टी 20 सीरीज में टीम के 6 सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं देने जा रहे हैं.
इन 6 खिलाड़ियों को मौका नहीं
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Rohit-Sharma-8.jpg)
विश्व कप 2023 के दौरान भारत के कई मैचों के दौरान दिखे अजीत अगरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए एक अलग योजना पर काम कर रहे हैं. इस योजना के तहत वे रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को आराम दे सकते हैं. इतने बड़े और अहम खिलाड़ियों को आराम देना चौंकाने वाला फैसला जरुर हो सकता है लेकिन इसकी वजह है.
ये है अहम वजह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Ajit-Agarkar-3.jpg)
रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं. इसलिए आगामी विश्व कप के देखते हुए नई टीम बनाने के उद्देश्य से अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इन 5 खिलाड़ियों को बाहर रख सकते हैं. वहीं हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 के दौरान इंजर्ड हो गए थे. इसलिए उन्हें रिकवर करने के लिए और समय दिया जा रहा है ताकि वे साउथ अफ्रीका दौरे से पहले पूरी तरह तैयार हो जाएं.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Riyan-Parag.jpeg)
रिपोर्टों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे रियान पराग को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों का स्थान भी टी 20 फॉर्मेट में बरकरार रखना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का सफर खत्म होने पर भावुक हुए राशिद खान, पाकिस्तान समेत इन बड़ी टीमों पर कसा तंज