अजीत अगरकर ने अचानक लिया चौंकाने वाला फैसला, वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले इन 5 खिलाड़ियों को T20 विश्व कप 2024 से किया बाहर

Published - 19 Nov 2023, 11:34 AM

Ajit Agarkar ने अचानक लिया चौंकाने वाला फैसला, वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले इन 5 खिलाड़ियों को T20 विश्...

Ajit Agarkar: वनडे विश्व कप 2023 के बाद 2024 में एक बार फिर से विश्व कप खेला जाना है. ये टी 20 विश्व कप होगा जो वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है. भारतीय टीम टी 20 विश्व कप में एक बड़े दावेदार के रुप में उतरेगी. टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम बिल्कुल बदली हुई दिख सकती है. खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टी 20 विश्व कप 2024 के लिए जो टीम चुनेंगे उसमें 5 बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं देंगे. आईए जानते हैं कौन हो सकते हैं वे 5 बड़े खिलाड़ी.

आर अश्विन

R Ashwin (2)
R Ashwin

आर अश्विन भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं और मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर हैं. अश्विन ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी 20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा थे. लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद से वे कोई भी टी 20 मैच नहीं खेले हैं. विश्व कप 2023 के बाद इस दिग्गज गेंदबाज ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं और टी 20 विश्व कप 2024 तक वे 38 साल के हो जाएंगे. ऐसे में शायद ही मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें टी 20 विश्व कप में मौका दें. अश्विन 65 टी 20 मैचों में 72 विकेट ले चुके हैं.

मोहम्मद शमी

mohammed shami
Mohammed Shami

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप 2023 में शानदार और यादगार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी का नाम भी उन बड़े खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें टी 20 विश्व कप 2024 से बाहर रखा जा सकता है. दरअसल, मोहम्मद शमी 33 साल के हो चुके हैं. टी 20 फॉर्मेट में फॉर्म के साथ साथ फिटनेस भी बेहद जरुरी है.

ऐसा नहीं है कि शमी के पास फिटनेस लेकिन टी 20 फॉर्मेट के मुताबिक शायद वे उन्नीस हैं. यही वजह है कि उनकी जगह अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) शमी की जगह किसी युवा तेज गेंदबाज को मौका दें. टी 20 विश्व कप 2022 में अपना आखिरी वनडे खेलने वाले शमी ने 23 टी 20 मैचों में 24 विकेट लिए हैं.

शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur
Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या के विकल्प के रुप में देखा जाता है लेकिन हार्दिक की तरह शार्दुल अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए हैं यही वजह है कि किसी भी फॉर्मेट में वे अबतक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. वे टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं. विश्व कप 2023 के शुरुआती कुछ मैचों में प्लेइंग XI में रहने के बाद वे ड्रॉप हो गए थे.

टीम इंडिया के लिए टी 20 फॉर्मट तथा IPL में शार्दुल का प्रदर्शन गेंदबाजी या बल्लेबाजी में प्रभावी नहीं रहा है. यही वजह है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) अगले टी 20 विश्व कप से उनका पत्ता काट सकते हैं. शार्दुल ने अपना आखिरी टी 20 फरवरी 2022 में खेला था. वे 25 मैच खेले हैं जिसमें 33 विकेट उनके नाम हैं.

विराट कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी फॉर्मेट के लिए फिट हैं लेकिन विश्व कप 2022 के बाद टी 20 फॉर्मेट से उन्हें आराम दे दिया गया था और तब से उन्होंने एक भी अंतराष्ट्रीय टी 20 मैच नहीं खेला है. उनकी जगह दूसरे बल्लेबाजों को मौका दिया जा रहा है. इसलिए संभव है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इसी क्रम को जारी रखते हुए विराट कोहली को अगले टी 20 विश्व कप से बाहर रखें. वैसे विराट कोहली का टी 20 रिकॉर्ड बेहतरीन है. 115 मैचों की 107 पारियों में 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाते हुए कोहली ने 4008 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह वनडे विश्व कप 2023 में बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए उन्हें अगले विश्व कप से बाहर रखना अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के लिए आसान नहीं होगा. लेकिन रोहित के साथ भी विराट वाली स्थिति है. उन्हें भी 2022 टी 20 विश्व कप के बाद से इस फॉर्मेट से दूर रखा गया है और कप्तानी हार्दिक पांड्या करते रहे हैं. ऐसे में संभव है कि विराट को साथ उन्हें भी अगले टी 20 विश्व कप से बाहर रखा है.

रोहित शर्मा पिछले 10 साल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और वनडे की तरह ही उनके टी 20 आंकड़े भी बेहतरीन रहे हैं. 148 टी 20 मैचों की 140 पारियों में 4 शतक और 29 अर्धशतक जड़ते हुए उनके नाम 3853 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- आंखों में आए आंसू, मुंह से निकली गाली, फाइनल में OUT होते ही टूटा शुभमन गिल का दिल, VIDEO हुआ वायरल

ये भी पढ़ें- धोनी की भविष्यवाणी पूरी तरह हुई सच साबित, 10 साल पहले जडेजा को लेकर किया थे ये ट्वीट

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma Ajit Agarkar r ashwin Mohammed Shami Shardul Thakur T20 WC 2024