Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया (Team India) लगातार दूसरी बार WTC का फाइनल हारी थी. ऑस्ट्रेलिया से मिली हार में भारतीय बल्लेबाजों का बड़ा योगदान रहा क्योंकि टेस्ट की दोनों ही पारियों में भारतीय बल्लेबाज असफल रहे थे.
लेकिन जब वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हुई तो बाकी फ्लॉप बल्लेबाज स्कवॉड में थे लेकिन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एक बल्लेबाज पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए उसे टीम से बाहर कर दिया.
Ajit Agarkar ने इस बल्लेबाज को निकाला
WTC फाइनल 2023 के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने जिस बल्लेबाज को टीम से निकाला था वे थे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara). पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. बीसीसीआई ने पुजारा को बताया था कि वे युवाओं को मौका देने के लिए उन्हें टीम से ड्रॉप कर रहे हैं. सिर्फ टेस्ट खेलने वाले पुजारा के लिए ये बड़ा झटका था.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी मौका नहीं
भारतीय बल्लेबाजों का साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. इसलिए माना जा रहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बड़ी और अहम टेस्ट सीरीज के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) पुजारा को एकबार फिर टीम इंडिया में शामिल कर सकते हैं लेकिन रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक लगाने के बावजूद इंग्लैंडके खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए पुजारा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके.
मजबूरन लेना पड़ सकता है संन्यास
35 साल के पुजारा अपने क्रिकेट करियर के आखिरी चरण में हैं अगर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं देते हैं तो इस बल्लेबाज के पास संन्यास के अलावा निकट भविष्य में कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा. बता दें कि ये बल्लेबाज 103 टेस्ट में 19 शतक लगाते हुए 7195 रन बना चुका है.