New Update
IND vs BAN: श्रीलंका के खिलाफ मिली वनडे सीरीज़ में 2-0 से शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम घरेलू सरज़मीं पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाना है, जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा. माना जा रहा है कि भारतीय टीम में एक खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ कर दिया जाएगा. इस खिलाड़ी के सेलेक्शन की कोई भी चर्चा नहीं हो रही है, जबकि इस बल्लेबाज़ ने टेस्ट प्रारूप में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
IND vs BAN टेस्ट सीरीज़ में नहीं मिलेगा मौका!
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ में चेतेश्वर पुजारा को नज़रअंदाज़ कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी इन दिनों युवा खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा जता रही है.
- ऐसे में पुजारा को मौका मिलना मुश्किल है. जबकि पुजारा, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मौजूदा भारतीय बल्लेबाज़ हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिहाज़ से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज़ काफी अहम हैं. ऐसे में पुजारा की कमी टीम इंडिया को खल सकती है.
ऐसा रहा है आकंड़ा
- पुजारा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं. लेकिन मौजूदा भारतीय टीम में पुजारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं.
- उन्होंने अब तक खेले गए 5 टेस्ट मैच की 8 पारियों में 78 की औसत के साथ 468 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक अपने नाम किया है.
साल 2023 में खेला आखिरी मुकाबला
- पुजारा इन दिनों भारतीय टीम से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार भारत की ओर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था.
- इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में अब तक मौका नहीं मिला. पुजारा ने पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक भी जमाया था. बावजूद इसके उन्हें भारतीय टीम में वापसी का मौका नहीं मिल सका.
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…., 42 साल के एमएस धोनी की बल्लेबाजी से कांपी धरती, गेंदबाजों की धुनाई कर जड़ा दोहरा शतक