भारत इन ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को पर्थ मेंं खेला जाएगा. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. उससे पहले सभी की निगाहे भारत के स्क्वाड पर टिकी हुई है. क्योंक कई खिलाड़ी जो लंबे समय से बाहर चल रहे थे. उन्होंने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टॉफी में शानदार प्रदर्शन वापसी की दावेदारी ठोक है. लेकिन, अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) चाहकर भी इस खिलाड़ी टीम इंडिया में मौका नहीं दें पाएंगे. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी...
Ajit Agarkar इस खिलाड़ी को नहीं दें पाएंगे वापसी का चांस !
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से होने जा रही है. उससे पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. वह इवेंट के लिए किन 15 खिलाड़ियों का पूल तैयार करते हैं. क्योंकि ईशान किशन, श्रेयस अय्यर जैसे कई बड़ी खिलाड़ी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 11 विकेट लिए . जिसके बाद उनकी वापसी के कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं. मगर मीडिया में खबरे यह सिलेक्शन उनकी वापसी फिलहाल नहीं कराने वाले हैं. क्योंकि, उनकी फिटनेस को लेकर NCA ने कोई रिपोर्ट सांझा नहीं की है जिसमें उन्हें पूरी तरह से फीट करार दिए गया हो.
बीसीसीआई ने हेल्थ को लेकर दिया था यह अपडेट
मोहम्मद शमी ने पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेलने के बाद कोई इंटरनेशन मैच नहीं खेला है. उन्हें 1 साल से ज्यादा का समय होने जा रहा है. हालांकि उन्होंने सर्जरी कराने के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की. लेकिन, गेंदबाजी कराते समय अच्छी लय में नजर आए. लेकिन बीसीसीआई ने BGT में शामिल नहीं करने का फैसला किया.
जिसमें उन्होंने कराण बताया कि अधिक लोड की वजह से उनके घुटने पर सूजन आई गई है जिसकी वजह से वह उड़ान नहीं भर सकते. वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी के शुरु होने में भी कम ही समय बचा है. उनकी वापसी को लेकर सस्पेंस जारी है.
शमी की जगह इन तेंज गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
मोहम्मद शमी अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. अनचाही इंजरी उनकी पूछा नहीं छोड़ रही है. ऐसे में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के लिए उनको मौका दे पाना मुश्किल है. वहीं दूसरी ओर भारती को मंयक यादव, हर्षीत राणा और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज मिल गए हैं जो शमी के बाहर रहने पर उनकी कमी पूरी कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे के लिए टीम इंडिया तय! शुभमन गिल कप्तान, ऋषभ पंत उपकप्तान, ये 5 सीनियर बाहर