New Update
Dhruv Jurel: बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान हो गया है। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है। पंत को मौका देना सही और समझ में आने वाली बात है। क्योंकि पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। साथ ही पंत ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए उन्हें मौका देना सही है।
लेकिन यहां जुरेल को मौका देना समझ से परे है। उनकी जगह बीसीसीआई बांग्लादेश के खिलाफ 26 साल के खिलाड़ी को आजमा सकता था। लेकिन बात यह है कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
Dhruv Jurel की जगह इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मिलना चाहिए मौका
- आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच से बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन उनके प्रदर्शन में कमी यह है कि वह लगातार रन नहीं बना पा रहे हैं। यानी वह निरंतरता के साथ रन नहीं बना पा रहे हैं।
- यही वजह है कि कहा जा रहा है कि उनकी जगह ईशान किशन को टीम इंडिया में मौका दिया जाना चाहिए था। मालूम हो कि किशन इस समय दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन शानदार देखा जा रहा है।
ईशान किशन ने लगाया शतक
- ईशान किशन ने इंडिया सी की ओर से खेलते हुए वनडे स्टाइल में शतक लगाया। अगर उनकी ओवरऑल की पारी पर नजर डालें तो उन्होंने 126 गेंदें में 14 चौके और 3 छक्के के साथ 111 रन लगाए। सिर्फ यही पारी नहीं बल्कि बुची बाबू टूर्नामेंट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा।
- उन्होंने शतक लगाया और 44 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि किशन शानदार फॉर्म में हैं। लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel ) को आजमा रहे हैं।
बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर
- माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। इसकी वजह उनका रणजी ट्रॉफी को नजरअंदाज करना था।
- लेकिन उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया है, इसलिए चयनकर्ताओं को उन्हें एक बार जरूर आजमाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: AFG vs NZ: वाशरूम के पानी से बन रहा खाना, नोएडा स्टेडियम की करतूत से भारत हुआ शर्मसार