KL Rahul: टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में केएल राहुल (KL Rahul) को शामिल नहीं किया. जिसके बाद फैंस ने ही नहीं दिग्गज खिलाड़ियों ने भी हैरानी जाहिर की. बता दें कि टीम इंडिया के ऐलान किए जाने के बाद इस दल को परफेक्ट बता रहा है तो कुछ दिग्गज इसमें खोंट निकाल रहा है. वहीं अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता ने सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें अगरकर ने बताया कि केएल राहुल की सिलेक्शन क्यों नहीं हो सका.
Ajit Agarkar ने KL Rahul के सिलेक्शन पर तोड़ी चुप्पी
- केएल राहुल (KL Rahul) को टी20 विश्व कप 2024 में जगह क्यों नहीं मिली. यह सवाल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. इसका जवाब किसी के पास नहीं है.
- अगर कोई इस सवाल का सहीं ढंग से उत्तर दें सकता है तो वह हैं मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar). उन्होंने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
- इस दौरान उनसे केएल राहुल को सिलेक्ट नहीं किए जाने पार सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा,
"केएल राहुल आईपीएल में ओपनिंग कर रहे हैं. हम मुख्य रूप से मध्यक्रम के विकल्पों की तलाश में थे. इसलिए, हमें लगा कि सैमसन और पंत इसके लिए बेहतर उपयुक्त हैं. सैमसन लाइनअप में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसलिए, यह था केवल इस बारे में कि हमें क्या चाहिए, न कि इस बारे में कि कौन बेहतर है."
KL Rahul को IPL 2024 में ओपनिंग करना ले डूबा
- केएल राहुल IPL 2024 में लखनऊ के कप्तानी कर रहे हैं. वह इस टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. जिसकी वजह से उनका टी20 विश्व कप 2024 में खेलने का सपना टूट गया.
- अजीत अगरकर से साफ शब्दों में कहा कि उनके पास ओपनिंग के लिए काफी विकप्ल है. लेकिन, उन्हें मध्य क्रम में बल्लेबाजों की तलाश है जो फॉर्म में भी हो.
संंजू और पंत बनें रास्ते का कांटा!
- टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने IPL 2024 में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में अहम किरदार अदा किया है.
- उन्होंने 9 मैचों में 77.0 की औसत से 385 रन बनाए. जबकि दूसरी ओर ऋषभ पंत ने भी आईपीएल में धमाकेदार पारियां खेली. जिसकी वजह से से केएल राहुल स्क्वाड में जगह बनाने में सफल नहीं हो सके.
टी-20 विश्व कप-20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराजटी-20 विश्व कप-20 के लिए
भारत के रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
यह भी पढ़े: 10 में से 7 हार के बाद इस खिलाड़ी पर फूटेगा हार्दिक पंड्या का गुस्सा, KKR के खिलाफ प्लेइंग-XI से करेंगे बाहर!