विराट कोहली के आलोचकों को अजित अगरकर ने दिया करारा जवाब, कप्तान के बारें में कही बड़ी बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ajit agarkar-virat kohli

भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में भले ही इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 से बढ़त बना ली है. लेकिन, कोहली का बल्ला लोगों को निराश ही कर रहा है. अजीत अगरकर (Ajit agarkar) ने इसी मसले पर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल कुछ वक्त से विराट का बल्ला शांत रहा है. पिछली 3 पारियों में उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले हैं. जिसकी वजह से वो आलोचकों के निशाने पर चढ़ हुए हैं.

कोहली के सपोर्ट में उतरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर

ajit agarkar

एक तरफ जहां अपने खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय कप्तान को खरी-खोटी सुननी पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने उनका बचाव किया है. उन्होंने साल 2018 के भी दौरे का जिक्र करते हुए लोगों को याद दिलाया कि, कप्तान ने कैसे इंग्लैंड के खिलाफ भी जमकर रन बनाए थे. इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) का ऑफ स्टंप आउट होना कोई बड़ी बात नहीं है.

यूं तो विराट कोहली के नाम 70 अतर्राराष्ट्रीय शतक दर्ज है. लेकिन, 2019 के बाद से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. साल 2020 की शुरूआत के बाद से भारतीय कप्तान ने 10 टेस्ट मैच में सिर्फ 24 से भी कम की औसत से महज 407 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीन पारियों में उनके बल्ले से 0, 42 और केवल 20 रन निकले हैं. इसके बाद भी अजीत अगरकर ने उनका बचाव किया है.

सिर्फ 3 पारियों के तर्ज पर कुछ भी कहना गलत

publive-image

इस बारे में बातचीत करते हुए अजीत अगरकर (ajit agarkar) ने कहा कि,

'हमें इंतजार करना चाहिए. लेकिन, सिर्फ 3 पारियों के तर्ज पर आप मौजूदा दौर के महान बल्लेबाज को खारिज नहीं करना चाहेंगे. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2018 की सीरीज में रन बनाए थे. जब सभी इंग्लिश बल्लेबाज मौजूद थे. पहले टेस्ट में उन्होंने जेम्स एंडरसन की महान गेंद का सामना किया था.'

पूर्व क्रिकेटर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर कहा कि,

'विराट कोहली (Virat Kohli) ने दूसरे टेस्ट में वापसी की और एंडरसन जैसे गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए 42 रन बनाए. उन्हें आउट स्विंगर फेंका गया. ये ऐसा कंडीशन है जहां बॉल स्विंग और सीम करती है. चौथी पारी में ज्यादातर बल्लेबाजों लिए खेलना मुश्किल हो जाता है.'

कोहली रन बनाना चाहेंगे- आगरकर

publive-image

इस के साथ ही अंग्रेजी गेंदबाजी की तारीफ करते हुए अजीत आगरकर (Ajit agarkar) ने कहा कि,

'जब बॉलर अच्छे स्पेल करते है जैसा कि सैम करन ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी किया था वो बेहतरीन मिसाल है. मुझे यकीन है कि कोहली रन बनाना चाहेंगे और सभी फैंस उन्हें बड़ी पारी खेलते हुए देखना चाहेंगे. इस शख्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी रन बना लिए हैं और जब आपके रन नहीं बन पाते तो आप उत्सुक हो जाते हैं.'

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम अजित अगरकर भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021