New Update
Ajit Agarkar: चेन्नई में 19 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इस दौरान दलीप ट्रॉफी खेली जा रही है जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. इस दौरान चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया.
उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2024 में फ्लॉप रहे केएल राहुल को मौका दिया. जबकि एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने का हकदार था. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
Ajit Agarkar ने फ्लॉप केएल राहुल को दिया मौका
- अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने बीसीसीआई के साथ मिलकर 8 सितंबर को टीम इंडिया का ऐलान किया गया.
- जिसमें कप्तान रोहित शर्मा समेत 16 खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ. विराट कोहली और जसप्रीत की वापसी हुई.
- सिलेक्शन कमेठी के इस फैसले से फैंस खुश नजर आए. जबकि दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप रहे केएल राहुल को स्क्वाड में देख फैंस भड़क गए. वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी केएल राहुल का बल्ला शांत रहा. वह 31 और 0 रन ही बना सके.
राहुल की जगह इस प्लेयर को मिलना चाहिए था मौका
- टीम इंडिया के उबरते बल्लेबाज रजत पाटीदार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शामिल नहीं किया.
- क्रिकेट पंडितों का मानना था कि उन्हें घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका दिया जाना चाहिए था. क्योंकि उन्होने भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.
- बता दें कि डेब्यू सीरीज में नहीं चल सके रजत पाटीदार का FC में 43.36 का औसत हैं. इस दौरान 4 हजार से ऊपर रन बनाए हैं. हाल ही में दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए उन्होंने 40 रन की शानदार पारी खेली. बावजूद इसके उन्हें सेलेक्टर्स ने भाव नहीं दिया.
रजत पाटीदार टेस्ट में लंबी पारी खेलने का रखते हैं दम
- अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) केएल राहुल को बाहर कर रजत को आजमाना चाहिए था. क्योंकि, केएल राहुल दिलीप ट्रॉफी में परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं.
- जबकि दूसरी MP की ओर से खेलने वाले रजत पाटीदार का फर्स्ट क्लास नें अच्छा रिकॉर्ड है. इस फॉर्मेट में लंबी पारी खेलने का दमखम रखते हैं. उनका कमाल का टेम्परामेंट हैं. लंबी पारी खेलने के आदी है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन है.
- अगर, रजत के केएल की जगह चुना जाता तो वह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे. हो सकता है कि अजीत अगरकर रजत को दूसरे मैच में शामिल कर ले.
यह भी पढ़े: हार्दिक पंड्या दोबारा बनने वाले हैं T20 के कप्तान, इस वजह से फैसला लेने पर मजबूर हो जाएंगे अजीत अगरकर