Ajit Agarkar , rohit sharma, T20 World Cup 2024 , ind vs afg

Ajit Agarkar: टी20 विश्व कप 2024 जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। जून में होने वाले इस टूर्नमेंट से पहले टीम इंडिया को सिर्फ तीन टी20 मैच खेलने हैं और ये तीनों मैच इसी महीने अफगानिस्तान के खिलाफ होंगे। इस बात की अधिक संभावना है कि जिन खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में मौका मिलेगा, लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलेगी। अफगानिस्तान सीरीज से पहले भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली टीम के सामने टीम की कप्तानी को लेकर सबसे बड़ी समस्या है।

कप्तानी के रूप में ये खिलाड़ी है Ajit Agarkar की पहली पसंद

दक्षिण अफ्रीका में अजीत अगरकर ने चुन लिया T20 वर्ल्ड कप 2024 का कप्तान, 10 मैचों में 1 फिफ्टी जड़ने वाले को सौंपी कमान

मालूम हो हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के वजह से वह अफगानिस्तान सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में अधिक संभावना है कि रोहित शर्मा एक बार फिर अफगानिस्तान सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी के रोल में नजर आ जाए। बता दें कि रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ये फॉर्मेट नहीं खेला है। लेकिन हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिटमैन ने जाहिर कर दिया है कि वे जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। साथ ही मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भी विश्व कप में कप्तानी के लिए हिटमैन को अपनी पहली पसंद माना है।

चयनकर्ता ने दक्षिण अफ्रीका में की चर्चा

Ajit Agarkar

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए घोषणा करने से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत दो अन्य चयनकर्ताओं से बातचीत करेंगे। खबरें थी कि अगरकर भी साउथ अफ्रीका पहुंचेंगे । यहां चयनकर्ता रोहित-विराट से चर्चा करेंगे और उसके बाद ही अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा। इस सभी बातों के आधार पर पूरी संभावना है। रोहित एक बार लीडरशिप की भूमिका में दिखेंगे।

रोहित शर्मा का पिछली 10 पारियों में रहा है निराशाजनक प्रदर्शन

हालांकि, अगर रोहित शर्मा के टी20 प्रदर्शन की बात करें तो वह पिछले कुछ समय से कुछ खास नहीं रहे हैं। पिछली 10 पारियों में उन्होंने सिर्फ एक बार 50 का आंकड़ा छुआ है। 17,0, 43,0, 4, 53, 15, 2, 15, 27 रन बने। इन आंकड़ों से साफ हो जाता है कि रोहित का बल्ला इस फॉर्मेट में कैसा है। उनके ओवरऑल प्रदर्शन पर नजर डालें तो 37 साल के इस खिलाड़ी ने 148 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.32 की औसत और 139.24 की स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का ऐलान! 15 सदस्यीय टीम में 6 ओपनर्स को मौका मिला, ये खिलाड़ी बना कप्तान