विराट-रोहित ने इस खिलाड़ी को बर्बाद करने के लिए झोंक दी पूरी ताकत, फिर अजीत अगरकर ने ऐसे बचाया डूबता करियर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ajit Agarkar saved Ravi Bishnoi career which was getting ruined
बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजित अगरकर (Ajit Agarkar) को टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है. इस कुर्सी को संभालने के साथ ही वो काफी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. हाल ही में उनकी अध्यक्षता वाली कमेटी ने एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है.
इस टीम में चयन समिति ने एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दी है, जिसे शानदार प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli-Rohit Sharma) दोनों ने ही अपनी कप्तानी में लगातार नजरअंदाज किया गया. लेकिन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने अब इस खिलाड़ी का करियर बचाने का जिम्मा उठाया है. आखिर कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते हैं.

Virat-Rohit की कप्तानी में रवि बिश्नोई को नजरअंदाज किया गया

Ravi Bishnoi

दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई हैं. आपको बता दें कि विराट और रोहित दोनों की कप्तानी में रवि बिश्नोई को लगातार नजरअंदाज किया गया है. भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई आखिरी बार एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे.

उसके बाद से उन्हें दोबारा भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया है. हालांकि, अब अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के चयनकर्ता बनने के बाद इस खिलाड़ी की टीम में वापसी हो चुकी है. पहले उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में चुना गया और अब उन्हें एशियन गेम्स 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि चीफ सेलेक्टर की कुर्सी संभालते ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बिश्नोई के डूबते करियर को सहारा दिया है.

रवि बिश्नोई का ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

Ravi Bishnoi

विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया से बाहर किए गए रवि बिश्नोई की गिनती भारतीय क्रिकेट में उभरते हुए लेग स्पिन गेंदबाज के तौर पर होती है. उन्होंने पिछले साल ही भारतीय टीम के लिए टी20 और वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था. अब तक खेले 10 टी20 मैचों में बिश्नोई ने 17.12 की औसत से 16 विकेट लिए हैं.

वहीं, 1 वनडे में उन्हें सिर्फ 1 विकेट ही मिल सका। इसके अलावा उन्होंने अब तक 52 आईपीएल मैच खेलते हुए कुल 53 विकेट झटके हैं. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि अगर बिश्नोई अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अजीत अगरकर उन्हें आने वाले सीरीज में भी मौका देंगे.

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर)।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन

ये भी पढें :एशियन गेम्स के साथ हुआ वर्ल्ड कप 2023 की टीम का ऐलान, केएल राहुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, यशस्वी-रिंकू का पत्ता साफ

Virat Kohli team india Rohit Sharma indian cricket team Ajit Agarkar ravi bishnoi