Jasprit Bumrah बने टीम इंडिया के लिए सिरदर्द, अब खुद अजीत अगरकर ने किया खुलासा, मात्र चंद टेस्ट के लिए ही रहेंगे उपलब्ध
Published - 24 May 2025, 05:37 PM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत करने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 20 जून से होने वाली है। इसके लिए बीसीसीआई द्वारा टीम की अनाउंसमेंट कर दी गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह विरोधी टीम के खेमे के लिए मुश्किल बन सकते हैं। लेकिन अब अजीत अगरकर ने बुमराह को लेकर जो खुलासा किया है, उसके बाद कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।
ये भी पढे़ं- टीम इंडिया का 'दूसरा बुमराह' इंग्लैंड में विरोधियों को करेगा धाराशाई
Jasprit Bumrah को लेकर अजीत अगरकर ने किया ये खुलासा

बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को टीम को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। इससे पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तान बनाने की रेस में शामिल बताया जा रहा था। लेकिन अब अजीत अगरकर ने बताया है कि मुमकिन है कि जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन वो फिर भी टीम के लिए एसेट ही रहेंगे। अजीत अगरकर ने कहा कि "मुझे नहीं लगता कि जसप्रीत बुमराह सभी 5 टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। अगर वह 3-4 टेस्ट के लिए फिट होते हैं, तो भी वो हमारे लिए एक संपत्ति होंगे।"
कप्तान बनने की रेस में शामिल थे Jasprit Bumrah?
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा जा रहा था कि वो कप्तानी की रेस में शामिल हैं। रोहित शर्मा के बाद बुमराह को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। जिसके साथ ही ये भी रिपोर्ट सामने आई थी कि बुमराह को बीसीसीआई दबाव में नहीं डालना चाहती है, इसलिए वो टीम के कप्तान बनने की रेस में शामिल नहीं हैं। तो अब साफ हो गया है कि जसप्रीत बुमराह सीरीज के एक या दो मैच ड्रॉप कर सकते हैं। वहीं, कप्तानी की बात करें, तो बीसीसीआई द्वारा दूरदर्शिता को देखते हुए गिल को कप्तान बनाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया में अतिरिक्त दबाव की वजह से चोटिल हुए थे Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की पिछली सीरीज में रोहित शर्मा के उपलब्ध न होने पर टीम के कप्तान थे। लेकिन आखिरी टेस्ट में बुमराह ने लंबे-लंबे स्पैल डाले और साथ ही कप्तानी भी की। जिसके चलते उन्हें पीठ में सूजन की समस्या हो गई थी। न सिर्फ मैच से, बल्कि बुमराह चैंपिंयंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे। वो आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में भी टीम का हिस्सा नहीं हो सके थे। इसी के चलते वो इंग्लैंड सीरीज के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
देखिए ट्वीट-
Ajit Agarkar said, "don't think Jasprit Bumrah will be available for all 5 Tests. Even if he's fit for 3-4 Tests, he'll be an asset for us". pic.twitter.com/m6Ba33ymbG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 24, 2025
ये भी पढे़ं- युवा उम्र में तबाह हो गया इस युवा खिलाड़ी का करियर, नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका