जितेश शर्मा के लिए इस होनहार विकेटकीपर की अगरकर ने चढ़ाई बलि, एशिया कप से बाहर कर बर्बाद किया टी20 करियर
Published - 19 Aug 2025, 06:18 PM | Updated - 19 Aug 2025, 06:25 PM

Jitesh Sharma: 19 अगस्त को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की वापसी हुई है.
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) साल 2024 के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में वापसी करने का मौका मिला है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि चयनकर्ताओ ने उन्हें टीम में शामिल करने के लिए धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को नजरअंदाज किया है. इसकी वजह से अब इस स्टार के टी20 करियर पर संकट के काले बादल मंडराते नजर आ रहे हैं।
Jitesh Sharma को एशिया कप 2025 में मिला मौका
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) एक प्रतिभाशावली बल्लेबाज इस बात में कोई दोहराय नहीं हैं. उन्होंने आईपीएल में अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. जिसकी वजह वह साल 2023 में टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे. साल 2023 में खेले गए एशिन गेम्स में नेपाल के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला
इस दौरान जीतेश शर्मा ने भारत के लिए भी 9 मैच खेले हैं, लेकिन जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. उन्होंने 14 की खराब औसत 14.28 से सिर्फ 100 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले कोई फिफ्टी भी देखने को नहीं मिली. हालांकि अजीत अगरकर ने उन्हें एक बार वापसी का मौका दिया है.
ये 3 खिलाड़ी नहीं करते थे एशिया कप 2025 में जगह डिजर्व, खा गए जायसवाल-पंत-सिराज की जगह
अगरकर ने इस कीपर बल्लेबाज को किया नजरअंदाज
अजीत अगरकर पर काफी प्रेशर था कि वह किन 15 खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुनते हैं. हालांकि उन्होंने उन खिलाड़ियों के नाम से पर्दा हटा दिया है. लेकिन सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बड़ा झटका लगा है.
माना जा रहा था कि उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुना जा सकता है, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी की थी. बतौर ओपर इंग्लैंड की सरजमीं 500 से अधिक रन बनाए. उसके बावजूद भी उन्हें मौका नहीं मिला.
क्या टी20 में कभी वापसी नहीं कर पाएंगे केएल राहुल ?
केएल राहुल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में एक हैं. उनका एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में ना चुना जाना चयनकर्ताओं की मंशा पर सवाल खड़ा करता है. जब वह वनडे और टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टी20 में क्यों मौका नहीं दिया जा रहा है.
क्या इस प्रारूप में उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद हो चुके हैं. या अब वह इस टी20 फॉर्मेंट में बीसीसीआई की प्लानिंग का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं. यह सब सवाल इस लिए उठ रहे हैं कि साल 2022 से टी20 फॉर्मेंट में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
केएल राहुल ने भारत के लिए 72 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने करीब 38 की औसत से 2265 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 सेंचुरी और 22 हॉफ सेंचुरी देखने को मिली.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की टीम
भारतीय क्रिकेट टीम : सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (Jitesh Sharma), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
🚨 #TeamIndia's squad for the #AsiaCup 2025 🔽
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
Surya Kumar Yadav (C), Shubman Gill (VC), Abhishek Sharma, Tilak Varma, Hardik Pandya, Shivam Dube, Axar Patel, Jitesh Sharma (WK), Jasprit Bumrah, Arshdeep Singh, Varun Chakaravarthy, Kuldeep Yadav, Sanju Samson (WK), Harshit Rana,…
यह भी पढ़े : IPL के 27 करोड़ी खिलाड़ी की 7 पैसे की भी इज्जत नही, अगरकर ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह टीम इंडिया से निकाल फेंका बाहर
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें।
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर