अजीत अगरकर ने चयनकर्ता बनते ही विराट कोहली के दोस्त का करियर किया बर्बाद, B टीम में खेलने लायक भी नहीं समझा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ajit Agarkar ने चयनकर्ता बनते ही विराट कोहली के दोस्त का करियर किया बर्बाद, B टीम में खेलने लायक भी नहीं समझा

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जब से मुख्य चयनकर्ता बने हैं. तब से उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकाने का काम किया है. चाहें वह सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हो या फिर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार.

अगरकर के चयनकर्ता बनने के बाद ही इन दोनों प्लेयर्स का टीम इंडिया में खेलने का सपना पूरा हो सका. लेकिन उन्होंने विराट कोहली के दोस्त को दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया. मानों ऐसा लग रहा कि विराट का यह दोस्त अब कभी भारत के लिए नहीं खेल पाएगा.

Ajit Agarkar ने विराट को दोस्त को नहीं दिया मौका

Ajit Agarkar may end career of these eight team india players

लेकिन चयनकर्ता ने विराट कोहली के दोस्त और उनके सबसे करीबी कहे जाने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) को नजरअंदाज किया गया, जबकि पटेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी नहीं चुना गया. जिसके बाद लग रहा हैं कि हर्षल अब कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएंगे.

बता दें कि हर्षल पटेल ने अपना आखिरी मुकाबला जनवनरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उसके बाद से ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहा है. बता दें कि हर्षल पटेल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 25 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 9.18 की महंगी इकॉनॉमी से 29 विकेट लिए हैं.

पटेल आईपीएल 2023 RCB की ओर से  16वें सीजन 13 मैच खेले. जिसमें 14 विकेट ही अपने नाम कर सकें, आईपीएल के करियर में 91 मैच खेल चुके हैं. जिसमें 111 बार बल्लेबाजों को आउट किया.  इस दौरान 2 बार 4 और 1 बार 5  विकेट लिए हैं.

B टीम में खेलने लायक भी नहीं समझा

IPL 2021: Hat-trick hero Harshal Patel helps all-round RCB thrash MI by 54 runs - WATCH | Cricket News | Zee News

चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने युवा खिलाड़ियों का चहन किया. जिसमें रिंकू सिंह समेत कई खिलाड़ी ऐसे भी है जो पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे. इस दौरे पर अजीत अगरकर ने भारत की B टीम को भेजा है. जिसमें सभी युवा खिलाड़ी है. लेकिन चयनकर्ताओं ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) को बी टीम के लायक भी नहीं समझा.

यह भी पढ़े: 23 अगस्त से भारत में शुरू होने जा रहा है मिनी IPL, रिंकू सिंह को इस टीम ने अचानक बनाया कप्तान!

Virat Kohli Ajit Agarkar harshal patel