7 साल देश की सेवा करने वाले इस खिलाड़ी की अब नहीं जरूरत, Ajit Agarkar ने दूध में से मक्खी की तरह निकाला बाहर
7 साल देश की सेवा करने वाले इस खिलाड़ी की अब नहीं जरूरत, Ajit Agarkar ने दूध में से मक्खी की तरह निकाला बाहर

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता बनने बनने के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के कार्यकाल में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है. रियान पराग, साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को भारत के लिए डेब्यू करने का सपना पूरा है.

लेकिन, दूसरी और एक खिलाड़ी का करियर खराब करने का आरोप भी लगा है. उस खिलाड़ी खिलाड़ी तुलना घातक ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या से की जाती थी. लेकिन, अब यह टैलेंटेड खिलाड़ी वापसी के लिए खाक छान रहा है.

Ajit Agarkar ने इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी

  • अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों का चयन किया.
  • जिसमें आवेश खान और खलील  अहमद जैसे खिलाड़ियों को वापसी जगह दी. लेकिन, एक खिलाड़ी का नाम गायब रहा.
  • वह खिलाड़ी कोई ओर नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) है. उन्हें पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में खेलते हुए देखा गया था.
  • वहीं अब टीम में वापसी के लाले बड़े हैं. श्रीलंका के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में जगह पक्की नहीं दिख रही है.

ठाकुर को दिलीप ट्रॉफी में भी नहीं मिली जगह

  • भारत में ऑफ सीजन में  5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी 2024 की शुरूआत होने जा रही है. जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
  • इस टूर्नामेंट में कुल छोटे-बडे 61 खिलाड़ियों का सिलेक्सन हुआ है. लेकिन, इंटरनेशनल तो बहुत दूर की बात शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को दलीप ट्रॉफी में जगह नहीं मिली.
  • अगर, उन्हें इस टूर्नामेंट में शामिल किया जाता तो ठाकुर शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी गुहार लगा सकते थे.
  • लेकिन, मुख्य चयनकर्ता बनने बनने के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ऐसा नहीं किया

शार्दुल ठाकुर का कुछ ऐसा रहा है करियर

  • शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने साल 2018 में भारत के लि डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर तीनों प्रारूपों में जगह बना ली.
  • लेकिन हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के चलते ठाकुर का टीम से पत्ता साफ हो गया. बता दें कि शार्दुल ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं.
  • जिसमें क्रमानुसार 31, 65 और 33 विकेट लिए हैं. वहीं बल्लेबाजी की बात करे तो ठाकुर ने टेस्ट में 331, टेस्ट 329 और टी20 में सिर्फ 69 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: शुभमन गिल नहीं, बल्कि 26 साल का ये खिलाड़ी छीनेगा रोहित शर्मा से कप्तानी, हो चुकी है भविष्यवाणी

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...