1 साल में अर्श से फर्श पर आ गया भारत का ये स्टार तेज गेंदबाज, अजीत अगरकर ने बेंच पर बैठने लायक भी नहीं समझा

author-image
Nishant Kumar
New Update
1 साल में अर्श से फर्श पर आ गया भारत का ये स्टार तेज गेंदबाज, Ajit Agarkar ने बेंच पर बैठने लायक भी नहीं समझा

Ajit Agarkar: मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद से ही अजीत अगरकर अपने बेहतरीन फैसलों के लिए जाने जाते हैं. वह युवा से लेकर वरिष्ठ खिलाड़ियों तक सभी को खेलने का समान अवसर दे रहे हैं. लेकिन जब से वह चयनकर्ता की कुर्सी पर बैठे हैं. उन्होंने एक युवा खिलाड़ी को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी ने पिछले साल टीम इंडिया के साथ कई मैच खेले थे. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

Ajit Agarkar ने हर्षल पटेल को मौका नहीं दिया

Harshal Patel

जब से अजित अगरकर (Ajit Agarkar)ने टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता का पद संभाला है. तब से लेकर अब तक उन्होंने हर्षल पटेल को मौका नहीं दिया है. मालूम हो कि हर्षल पिछले साल टीम इंडिया के साथ जुड़े थे. लेकिन अचानक उन्हें मौके मिलना बंद हो गए. मालूम हो कि तेज गेंदबाज को पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में चुना गया था. लेकिन इस टूर्नामेंट में गेंदबाज को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद धीरे-धीरे खिलाड़ी को मौके मिलना बंद हो गए.

कई समय से टीम इंडिया से बाहर

harshal patel

आपको बता दें कि हर्षल पटेल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल की शुरुआत में जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद अजीत अगरकर वाली चयन समिति ने हर्षल पटेल को मौका नहीं दिया है. आपको बता दें कि एक समय ऐसा लग रहा था कि पटेल टीम इंडिया के प्रमुख सदस्य बनेंगे.

लेकिन फॉर्म में गिरावट ने सबकुछ उलट-पलट कर रख दिया. इस वजह से 32 साल के पटेल के लिए एक बार फिर टीम इंडिया चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar)के सामने अपनी दावेदारी पेश करना संभव नहीं होगा

हर्षल पटेल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा

गौरतलब है कि हर्षल पटेल को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में मौका मिला था, लेकिन सिर्फ 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद इस खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन दुनिया के सामने आ गया. हर्षल पटेल भारत के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 29 विकेट ही ले पाए हैं. इसके अलावा उनके पिछले 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 6 विकेट मिले थे. वहीं, हर्षल पटेल ने अपने पिछले 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 बार 40 से ज्यादा रन दिए हैं.

ये भी पढ़ें : युवराज सिंह की टक्कर के खिलाड़ी के साथ रोहित शर्मा ने किया धोखा, अपने लाडले के लिए टीम से निकाल फेंका बाहर

team india Ajit Agarkar harshal patel