रोहित-विराट का था खास, लेकिन अजीत अगरकर ने नहीं डाली घास, इस दिग्गज के लिए हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
रोहित-विराट का था खास, लेकिन Ajit Agarkar ने नहीं डाली घास, इस दिग्गज का करियर हुआ बर्बाद

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने हाल ही में वेस्टइंडीज टी20 सीरीज, एशियन गेम्स और इमर्जिंग एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन किया है। अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली समिति ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, वहीं कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी हुई है।

लेकिन इस बीच चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज किया है। इस खिलाड़ी को ना तो टी20 टीम में शामिल किया गया और ना ही इन टूर्नामेंट्स में। जिसके बाद अब इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर खत्म होता नजर आ रहा है।

Ajit Agarkar की वजह से बर्बाद हुआ धाकड़ खिलाड़ी का करियर!

Ajit Agarkar

भारतीय टीम का सिलेक्टर बनने के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजीत अगरकर एक्शन में नजर आ रहे हैं। वह टीम इंडिया को एक नया स्वरूप देखने की कोशिश में लगे हुए हैं, जिसकी वजह से कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा रहा है। वहीं, कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी हुई है। लेकिन इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सामने आया है जिसे काफी समय से नजरअंदाज किया जा रहा था और अब अजीत अगरकर ने भी उसे घास नहीं डाली है। जिस खिलाड़ी की यहां बात हो रही है वो और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) हैं।

Also Read: ऋतुराज गायकवाड़ नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी थे एशियन गेम्स में कप्तानी के असली हकदार, एक तो है रोहित से बेहतर कप्तान

Ajit Agarkar ने भी किया अनदेखा

Bhuvneshwar Kumar

एक समय पर भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म होने की कगार पर है। टेस्ट क्रिकेट के बाद उनके वनडे और टी20 करियर का भी अंत लगभग हो चुका है। जिसके बाद अब भुवनेश्वर कुमार के पास संन्यास के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

दरअसल, पूर्व मुख्य चयनकर्ता भुवी को लगातार नजरअंदाज कर रहे थे, जिसकी वजह से वह टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे। हालांकि, अजीत अगरकर के चीफ सिलेक्टर बन जाने के बाद कहा जा रहे थे कि अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है, उन्होंने भी भुवनेश्वर कुमार को अनदेखा कर उन्हें संन्यास लेने की क्लीन चिट दे दी।

टीम इंडिया के लिए हुए थे विलेन साबित

Bhuvneshwar Kumar: Team India

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के टीम से बाहर होने की वजह है उनका खराब प्रदर्शन। दरअसल, साल 2022 में वह वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के लिए काफी महंगे साबित हुए थे। इन मार्की टूर्नामेंट्स में वह टीम की हार के सबसे बड़े विलेन बनकर सामने आए थे।

इसलिए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन ग्राफ़ में भी गिरावट आई है। वह अपनी गति खो चुके हैं। शुरुआत में उनकी गेंदबाजी में सटीकता और स्विंग दिखाई देती थी। मगर, पिछले कुछ समय से उनकी बॉलिंग में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।

टीम में वापसी है मुश्किल

Bhuvneshwar Kumar

गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर जैसे घातक तेज गेंदबाजों की मौजूदगी के कारण अब भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के लिए टीम में वापसी करना काफी मुश्किल है। ये सभी खिलाड़ी इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं। इनके अलावा हर्षित राणा, मुकेश कुमार, आकाश मधवाल जैसे गेंदबाज भी टीम में शामिल होने की दावेदारी ठोक रहे हैं। इन गेंदबाजों ने आईपीएल 2023 में कातिलाना गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

Also Read: कोच बनते ही इन 3 खिलाड़ियों का करियर खा गए राहुल द्रविड़, कह कर किया हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर

bcci indian cricket team bhuvneshwar kumar Ajit Agarkar