एशिया कप 2023 में अचानक हुई एमएस धोनी की एंट्री, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजीत अगरकर ने किया बड़ा खुलासा

Published - 22 Aug 2023, 09:57 AM

एशिया कप 2023 में अचानक हुई एमएस धोनी की एंट्री, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजीत अगरकर ने किया बड़ा खुलासा

MS Dhoni: एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की घोषणा 21 अगस्त को कर दी गई. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा की उपस्थिति में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि इंजरी रिकवर करते हुए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने टीम में वापसी कर ली है.

केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी गई है. वहीं दूसरे विकेटकीपर के रुप में टीम में ईशान किशन मौजूद हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम में एंट्री की खबर आ रही है.

अजीत अगरकर ने एमएस धोनी को लेकर किया खुलासा!

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे. ईशान किशन और के एल राहुल के बैकअप विकेटकीपर के सवाल पर अजीत अगरकर ने जो कहा उसे सुनकर भारतीय क्रिकेट फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. अजीत अगरकर ने कहा, 'अगर ईशान किशन और केएल राहुल एशिया कप के दौरान चोटिल हो जाते हैं तो हमारे पास अभी भी माही (MS Dhoni) भाई का नंबर है.'

क्या है खबर की पूरी सच्चाई

MS Dhoni
MS Dhoni

एशिया कप में एमएस धोनी (MS Dhoni) की एंट्री की जो खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, उसमें कोई सच्चाई नहीं है. बीसीसीआई ने नाम के एक ट्वीटर हैंडल से ये खबर चलाई जा रही है लेकिन ये फेक आईडी है. माही के बारे में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने प्रेस क्रांफ्रेंस के दौरान इस तरह का कोई बयान नहीं दिया था. वहीं ईशान किशन और केएल राहुल के बैकअप विकेटकीपर के रुप में टीम में पहले से ही संजू सैमसन को रखा गया है.

एशिया कप के लिए घोषित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

बैकअप: संजू सैमसन

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,4,4… अपने ही भाई पर यूसुफ पठान ने नहीं दिखाया रहम, 318 के स्ट्राइकरेट से कूट डाले इतने रन

Tagged:

team india MS Dhoni Ajit Agarkar asia cup 2023