18 भारतीय खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया, अजीत अगरकर ने बताया एक-एक खिलाड़ी नाम

Published - 15 Feb 2025, 09:03 AM

18 भारतीय खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया, Ajit Agarkar ने बताया एक-एक खिलाड़ी नाम
18 भारतीय खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया, Ajit Agarkar ने बताया एक-एक खिलाड़ी नाम Photograph: (Google Images)

Ajit Agarkar: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है. टीम के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका था. हालांकि, 13 फरवरी स्क्वाड में बदलाव की आखिरी तारिख थी. ऐसे में 3 खिलाड़ियों को और दल में जोड़ा गया है. अब कुल खिलाड़ियों की संख्या 18 हो गई है. लेकिन, मैन स्क्वाड में 15 प्लेयर्स को ही मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने तवज्जों दी है. जबकि 3 खिलाड़ी जिन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किया है. अगर कोई खिलाड़ी दुर्भाग्यपूर्ण चोटिल या फिर टीम का हिस्सा नहीं बन पाता है ये खिलाड़ी मुस्तैद अपनी सेवाएं देखने के तैयार रहेंगे.

Ajit Agarkar ने स्क्वाड में किए ये बड़ा बदलाव

Ajit Agarkar ने स्क्वाड में किए ये बड़ा बदलाव
Ajit Agarkar ने स्क्वाड में किए ये बड़ा बदलाव Photograph: ( Google Image )

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड अब पूरी तरह से लॉक कर दिया गया है. अब कोई अगर-मगर की स्थिति नहीं देखने को मिलेगी.स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को स्क्वाड में जोड़ है.

वहीं दूसरा बड़ा बदलाव यह देखने को मिला कि यशस्वी जायसवाल को 15 खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. उनके बाहर होने पर वरूण चक्रवर्ती की एंट्री हुई है. हालांकि, यशस्वी जायसवाल को रिजर्व प्लेयर तौर पर रखा गया है.

3 तेज और 5 स्पिनर्स गेंदबाजों को मिली जगह

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में 3 खिलाड़ियों को चुना है. सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. बुमराह के बाहरो हो जाने के बाद उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. जबकि अर्शदीप और हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया है.

वहीं स्पिनर गेंदबाजों को बात करे तो टीम मैनेजमेंट से स्पिनर पर ज्यादा भरोसा जताया है. यही वजह कि 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 5 स्पिनर्स गेंदबाजों को महत्व दिया है. बता दें कि स्पिनर गेंजबाज के रूप में , अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को टीम में जोड़ा है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के के लिए भारत का स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

रिजर्व प्लेयर : यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,4,4,4,4.... टेस्ट क्रिकेट में इन 2 बल्लेबाजों का धमाका, इतिहास रचते हुए जोड़ी ने ठोक डाले 624 रन की विशाल साझेदारी

Tagged:

Ajit Agarkar bcci Champions trophy 2025